देश

बनिहाल और बारामूला के बीच बुधवार से ट्रेन सेवा होगी बहाल


श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बनिहाल (Banihal) और बारामूला (Baramulla) के बीच बुधवार से ट्रेन सेवा (Train service) पूरी तरह से बहाल (Restored) हो जाएगी।


एक जुलाई को सात सप्ताह के निलंबन के बाद जब ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से फिर से शुरू हुईं थी तो बनिहाल और बडगाम के बीच केवल दो जोड़ी ट्रेनें चलना शुरू हुई थी, मगर इस दौरान बनिहाल और बारामूला के बीच कोई ट्रेन नहीं चल रही थी।

बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने के अलावा, बुधवार को बारामूला से एक अतिरिक्त ट्रेन चलेगी। 10 मई को, अधिकारियों ने घाटी में दूसरी कोविड-19 लहर को देखते हुए ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

Share:

Next Post

संयोगितागंज छेत्र बैंक के बाहर गार्ड ने गोली चलाई, दो भाइयों सहित बैंककर्मी को लगे छर्रे

Tue Jul 13 , 2021
इंदौर। आज शाम को संयोगितागंज छेत्र में एक निजी बैंक के गार्ड ने विवाद के बाद गोली चला दी।गोली के छर्रे दो भाइयों समेत एक बैंक कर्मी को लगे। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि गीता भवन के समीप फेडरल बैंक के सामने चाय की गुमटी है।जिसमें बैंक का गार्ड राजभान चाय पीने गया।इस दौरान दीपक […]