भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कायस्थ समाज दे रहा ब्याज मुक्त ऋण

  • जगह जगह खोले जा रहे चित्रांश स्टोर, इंडस टाउन में शुरू हुआ फल और सब्जी का चित्रांश स्टोर

भोपाल। सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था महिला ओधौगिक प्रकोष्ठ द्वारा महिला उद्यमियों को ब्याज मुक्त लोन देना शुरु किया हैं, अगर कोई महिला अपना एक छोटा कारोबार शुरू करने जा रही है तो उसे ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा हैं । कायस्थ समाज यह लोन क्रेडिट सोसाइटी द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दे रहा हैं।कोरोना वायरस ने भारत समेत कई देशों की आर्थिक कमर को तोड़ कर रख दिया है। सभी उद्योग, व्यापार और आर्थिक गतिविधियां ठप हैं। ऐसे में इस आर्थिक मंदी से उभरने, कायस्थ समाज की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कायस्थ समाज ने ब्याज मुक्त लोन देने की शुरू की। जिसका उद्देश्य समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

नए प्रोजेक्ट के बेस पर लोन
अगर कोई घरेलू महिला खुद का काम शुरू करना चाहती है तो कायस्थ समाज क्रेडिट सोसाइटी द्वारा ऐसी महिलाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन प्रदान करता है। संस्था नए प्रोजेक्ट के बेस पर उन्हें लोन देती है। लोन का अमाउंट संस्था उनके प्रोजेक्ट के आधार पर तय करती है। इसके अंतर्गत कई स्थानों पर चित्रांश स्टोर के नाम से निजी दुकान संचालित कराई जा रही है जिसका एक स्टोर इंडस टाउन होशंगाबाद रोड पर चंद्रकांता श्रीवास्तव द्वारा शुरू किया गया है। जिसका शुभारम्भ सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था महिला औद्योगिक प्रकोष्ठ की संयोजक किरण संजर कर लोन राशि का चेक दिया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख वेद आशीष श्रीवास्तव, संचालक मंडल की ममता श्रीवास्तव, इति सक्सेना, एकता श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे।

20 हजार से 50 हजार तक का ऋण
संस्था के अधिष्ठाता वेद आशीष श्रीवास्तव ने कहा की अपने पूर्वजों की स्मृति में मंदिरों में पूर्वजों के नाम के पत्थर पर धन खर्च करने से अच्छा है की अपने पूर्वजों की स्मृति में किसी स्वजाति बंधू के परिवार को आत्मनिभर बनाने के लिए उसे रोजगार शुरू करने के लिए मदद करना। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस उद्देश्य से कायस्थ समाज के लोगों को जोड़ कर एक दूसरे की मदद के लिए प्रेरित कर महिलाओं को आत्मनिभर बनाने के लिए यह योजना चलायी जा रही है। इसके अंतर्गत 20 हजार से 50 हजार तक बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कार्य जा रहा है।

Share:

Next Post

जन जागृति से सीआरपी में शुरू हुआ सफाई अभियान

Wed Aug 26 , 2020
संत नगर। उपनगर में इन दिनों द लॉयन सिटी ग्रुप द्वारा कालोनियों में वही के रहवासियों के साथ सफाई ओर जागरूकता अभियान किया जा रहा है। मंगलवार को ग्रुप द्वारा सीआरपी क्षेत्र में गुरूद्रारा साहब के दरबार और उसके आसपास के एरिया में सफाई की गई। जंगली पौधों की छटाई की गई। इस अवसर पर […]