इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खेलो इंडिया यूथ गेम्स

  • मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने जीता लडकियों की योगासन आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण
  • बास्केटबाल में मप्र की महिला एवं पुरुष टीमों को सेमीफाइनल में मिली हार
  • अभय प्रशाल में टेटे मुकाबलों का हुआ समापन, अब कबड्डी की बारी

इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की निशिता और रिया ने महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित (held in Ujjain) लडकियों की आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट का स्वर्ण पदक (gold medal) जीता है लेकिन इंदौर में मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमों को सेमीफाइनल (semifinal) में हार मिली। इसके अलावा फुटबाल में भी मप्र की टीम को हार मिली।

माधव सेवा न्यास में योगासन मुकाबलों में लडकियों की आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने जीता। इस इवेंट का रजत महाराष्ट्र की वैदेही मायेकर और प्रांजल वहाना ने जीता। कांस्य महाराष्ट्र की ही तन्वी रेदिज और रुद्राक्षी भवे को मिला। लड़कों के आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण आर्यनर खाराता और प्रणव साहू (महाराष्ट्र) ने जीता। नोबोध पाटिल और प्रीत बोरकर (महाराष्ट्र) को ही दूसरा स्थान मिला जबकि आयुश भौमिक और नील सरकार (प. बंगाल) ने कांस्य जीता।

बास्केटबाल काम्पलेक्स में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबलों मे मप्र की टीमों को हार मिली। छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 63-39 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में उनका सामना पंजाब से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया।


इसी तरह पुरुषों के मुकाबले में मप्र को तमिलनाडु से हार मिली। तमिलनाडु ने यह मैच 80-68 से जीता। मप्र के लिए भगत सिंह ने सबसे अधिक 31 अंक जुटाए। फाइनल में तमिलनाडु का सामना राजस्थान से होगा, जिसने चंडीगढ़ को 99-67 से हराया। दोनों वर्गों का फाइनल 4 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद यहां वेटलिफ्टिंग के मुकाबले खेले जाएंगे।

अभय प्रशाल में हुई टेबल टेनिस स्पर्धा में तनीशा कोटेचा (महाराष्ट्र) ने लक्षिता नारंग (दिल्ली) को 4-2 से हराकर लड़कियों का स्वर्ण जीता जबकि लड़कों के स्वर्ण पदक मैच में अंकुर भट्टाचार्य (बंगाल) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (उप्र) को हराया। अंकुर ने यह मैच 4-1 से जीता। योगस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) ने पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 4-1 (11-7, 8-11, 11-6, 8-11, 12-10) से हराकर एकल कांस्य जीता। इसी तरह लड़कों के कांस्य पदक मैच में जश मोदी (महाराष्ट्र) ने आदर्श ओम छेत्री (दिल्ली) को 4-2 (7-11, 11-7, 11-6, 7-11, 13-11, 11-2) से हराया। इसी के साथ योगा इवेंट समाप्त हो गया। एमरल्ड इंटरनेशनल स्कूल में जारी लड़कों के फुटबाल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया। यहीं हुए एक और मैच में केरल ने अरुणाचल प्रदेश को 3-1 से हराया।

Share:

Next Post

रेल बजट में इंदौर को मिली बड़ी सौगातें, शहर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 2,200 करोड़ की राशि मिली

Fri Feb 3 , 2023
रेल बजट में इंदौर को मिली बड़ी सौगातें, इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन का सर्वे होगा, शहर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 2,200 करोड़ रु की राशि मिली – इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए 516 करोड़ रु मिले – इंदौर-मनमाड़ लाइन का सर्वे होगा – धुले-नरडाणा के बीच 100 करोड़ रु आवंटित इंदौर (Indore)। बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे […]