विदेश

कुलभूषण जाधव मामलाः पाकिस्तान एक और कान्सुलर एक्सेस देने को तैयार


इस्लामाबाद। कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान का ड्रामा लगातार जारी है। अब पाकिस्‍तान वहां की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक और कॉन्सुलर एक्‍सेस देने को तैयार है। इस बारे में पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वो भारत की मांग के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की गैरमौजूदगी में कॉन्सुलर एक्‍सेस देने को तैयार है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को उन्हें दूसरी बार भारतीय राजनीयिक से मिलने के लिए दिया था। हालांकि, भारत सरकार ने कहा है कि ये मुलाकात ‘न तो सार्थक थी और न ही विश्वसनीय था साथ ही इस दौरान जाधव तनाव में नजर आए।
इस मुलाकात के बाद दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत को भरोसा दिलाया था कि राजनयिक संपर्क बेरोक-टोक और बिना किसी शर्त के होगा, लेकिन मुलाकात के लिए किए गए इंतजाम इस्लामाबाद द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप नहीं थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘मुलाकात के लिए न तो माहौल और न ही इंतजाम, पाकिस्तान द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप थे। कहा जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारी और दूसरे अधिकारी जाधव के आसपास मौजूद थे, जबकि भारत की ओर से इसका विरोध किया गया। मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘जाधव तनाव में नजर आ रहे थे और यह राजनयिक अधिकारियों को साफ-साफ दिखाई दिया। वहां किए गए इंतजाम उनके बीच स्वतंत्र बातचीत की अनुमति नहीं दे रहे थे।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बाद में दावा किया कि जाधव से मिलने आए भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी बिना उन्हें सुने हुए चले गए। उन्होंने कहा, उन्होंने बीच में लगे शीशे पर आपत्ति की जिसे हमने हटा दिया। उन्होंने ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग पर भी एतराज किया, इसलिए वह भी नहीं किया गया। हम उनके सभी अनुरोध को पूरा करते लेकिन वे चले गए ।

Share:

Next Post

आर्थिक और विदेश नीति में पिछड़ने पर भारत को आंख दिखा रहा चीन : राहुल गांधी

Fri Jul 17 , 2020
नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक और विदेश नीति कमजोर होने पर चीन भारत के खिलाफ आक्रामक हुआ है। चीन ने वक़्त को काफी सोचकर चुना क्योंकि इस […]