बड़ी खबर

लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान मोर्चा का ‘रेल रोको’ आंदोलन

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) (एसकेएम) लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा. ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा।

मोर्चा ने कहा, ‘‘एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है. एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए।’’


न्याय नहीं मिलने तक प्रदर्शन और तेज होगा
केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने रविवार को एक बयान में कहा, “जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.” बयान में कहा गया, “गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके।”

लखीमपुर खीरी घटना के बारे में
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल किसानों के शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में सबसे अधिक खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में चार किसान थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से वाहनों से कुचल दिया था।

अन्य लोग भाजपा के कार्यकर्ता और उनके चालक थे, जिन्हें वाहन से खींच कर बाहर निकाला गया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई. इसके अलावा दो कारों को आग के हवाले कर दिया गया. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा तथा अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Share:

Next Post

security camps में नहीं भेजे जाएंगे गैर स्थानीय मजदूर, फर्जी है इमरजेंसी एडवाइजरीः पुलिस

Mon Oct 18 , 2021
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों के निशाने पर आए गैर स्थानीय मजदूरों (Non-local laborers) को सुरक्षा शिविरों (security camps) में नहीं भेजा जाएगा। रविवार देर रात कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि गैर-स्थानीय मजदूरों (Non-local laborers) को पुलिस/सेना शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए जिला पुलिस अधिकारियों को जो आदेश मिला […]