img-fluid

बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में पीएम मोदी के साथ दिखे ललन सिंह और चिराग, जीतनराम मांझी रहे नदारद

  • February 08, 2025

    पटना । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बिहार से आने वाले 30 सांसदों ने संसद भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। मुलाकात में पीएम मोदी के साथ भेंट के ग्रुप वीडियो में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) उर्फ ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) बाएं और दाएं नजर आए लेकिन हम के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) नहीं दिखे। बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीट मांग रहे जीतनराम मांझी अपने बयानों से कभी गठबंधन को आंख दिखाने लगते हैं, फिर कभी कहने लगते हैं कि घर का मामला है, घर में सुलझ जाएगा।

    मुलाकात की जो वीडियो जारी हुई है उसमें जेडीयू नेता ललन सिंह पीएम मोदी को एक किताब की कॉपी देते नजर आते हैं। ललन सिंह के बाद बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर प्रधानमंत्री को पाग और मखाना की माला पहनाते नजर आते हैं। पीएम को मधुबनी पेंटिंग की एक कलाकृति भी भेंट की गई। इसके बाद ग्रुप वीडियो में 30 सांसद एक साथ नजर आते हैं।


    प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप वीडियो में उनकी एक तरफ जेडीयू नेता ललन सिंह और उनके बगल में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, जेडीयू सांसद लवली आनंद, भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर और गोपालजी ठाकुर दिख रहे हैं। मोदी के दूसरी तरफ लोजपा-आर के नेता चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता दिख रही हैं।

    पीएम के साथ मुलाकात में भाजपा के नेताओं में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी जबकि लोजपा से लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, वीणा सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

    Share:

    KCA ने की एस श्रीसंत की आलोचना, कहा- वह मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी नहीं हुए हैं

    Sat Feb 8 , 2025
    तिरुवनंतपुरम। भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन का समर्थन पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने किया। दोनों केरल से आते हैं। हालांकि, सैमसन (Samson) पर जिस तरह का कमेंट श्रीसंत  (S Sreesanth) ने किया है, उससे केरल क्रिकेट संघ (केसीए) नाखुश है। ऐसे में केसीए ने इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पर राज्य की क्रिकेट संचालन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved