• img-fluid

    चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में लालू प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत

  • April 22, 2022


    रांची । चारा घोटाले में (In Fodder Scam) सजायाफ्ता (Convicted) बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले से जुड़े (Related to Fodder Scam) डोरंडा मामले में (In Doranda Case) झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने जमानत दे दी है (Granted Bail) । झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को 10 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की है। उन्हें सजा की आधी अवधि जेल में पूरी कर लेने के आधार पर जमानत दी गई है।


    लालू प्रसाद यादव को अब तक कुल 4 मामलों में सजा हुई है और अब सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है। इसके बाद उनके जेल से निकलने की राह प्रशस्त हो गई है। सीबीआई ने इस मामले में काउंटर एफिडेविट फाइल कर कहा था कि लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है। अदालत ने सीबीआई की दलील को खारिज कर दिया।

    बता दें कि रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय में 24 फरवरी को अपील दाखिल की थी।

    हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच 1 अप्रैल को नहीं बैठी। इसके बाद सुनवाई 8 अप्रैल को हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए अदालत से वक्त मांगा। अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए 22 अप्रैल को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी। फिलहाल लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में हैं। बीमारियों के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

    Share:

    तेजस्वी, तेजप्रताप के इफ्तार के पहले लालू प्रसाद को मिली जमानत से राजद में खुशी

    Fri Apr 22 , 2022
    पटना । राजद के नेता (RJD Leaders) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की दावत-ए-इफ्तार (Dawat-a-Iftar) के पहले लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को मिली जमानत (Bail) से राजद में खुशी की लहर है (Wave of Happiness in RJD) । चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता बिहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved