बड़ी खबर

तेजस्वी, तेजप्रताप के इफ्तार के पहले लालू प्रसाद को मिली जमानत से राजद में खुशी


पटना । राजद के नेता (RJD Leaders) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की दावत-ए-इफ्तार (Dawat-a-Iftar) के पहले लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को मिली जमानत (Bail) से राजद में खुशी की लहर है (Wave of Happiness in RJD) । चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 10 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की है।


राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जमानत मिलने के बाद राजद के एक नेता ने कहा शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू यादव की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी, जिसके बाद इसकी खुशी बिहार तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार का दिन हम सब के लिए रहमत का दिन बनकर आया। दिन में अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत मंजूरी की खबर ने शाम में होने वाली इफ्तार पार्टी के उमंग को और अधिक बढ़ा दिया है।

इधर, राजद के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, पिछड़ों को अधिकार दिलाकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दिया। एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व मंत्री विधायक तेजप्रताप यादव ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को 10 सरकुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है। इस दावत-ए-इफ्तार में राज्य के रोजेदारों, राजद के पदाधिकारियों तथा गण्यमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

Share:

Next Post

भारत इस दिन लॉन्‍च होने जा रही Xiaomi की नई स्‍मार्ट TV, जबरदस्‍त फीचर्स से है लैस

Fri Apr 22 , 2022
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में Xiaomi Smart TV 5A की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। नया टीवी Mi TV 4A सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे 27 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi TV 5A को कई सारे साइज में पेश किया जाएगा। Xiaomi Smart TV 5A […]