img-fluid

RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे लालू

June 23, 2025

पटना। लालू प्रसाद यादव का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष के पद पर कोई नया चेहरा नजर नहीं आएगा। राष्ट्रीय जनता दल का गठन साल 1997 में जनता दल से अलग होने के बाद हुआ था।


पटना लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (RJD National President Post) के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन (Chittaranjan Gagan) ने कहा कि राजद के सांगठनिक सत्र 2025-2028 के लिए अब अंतिम चरण शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन के पहले की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। 23 जून को पटना स्थित राजद के केन्द्रीय कैम्प कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे के समक्ष सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव फिट हैं। पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही होंगे। कभी-कभी उनकी तबीयत नासाज रहती हैं। लेकिन बिना लालू प्रसाद यादव के मुहर के पार्टी में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता है।

लालू प्रसाद यादव का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में जाहिर है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष के पद पर कोई नया चेहरा नजर नहीं आएगा। राष्ट्रीय जनता दल का गठन साल 1997 में जनता दल से अलग होने के बाद हुआ था। राजद के बनने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव लगातार पार्टी अध्यक्ष बने हुए हैं। 28 सालों से लालू प्रसाद यादव इस पद आसीन हैं। बहरहाल आपको बता दें कि 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Share:

  • होर्मुज पर संघर्ष के बीच भारत ने उठाया बड़ा कदम, इन देशों से बढ़ाया तेल का आयात

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायल और ईरान के बीच जंग (Israel-Iran Conflict) बढ़ती जा रही है और अमेरिका (America) ने भी ईरानी परमाणु साइट्स पर हमला करके इसे तेज कर दिया है. इस बीच ईरान की ओर से लगातार स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद करने की धमकियां भी दी जा रही हैं. Strait Of Hormuz पर बढ़ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved