टेक्‍नोलॉजी

Twitter में जुड़ा एक और फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Spaces लॉन्च

नई दिल्ली। दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्पेसिस (Spaces) उपलब्ध करा रहा है। यह एक ऑडियो चैट फीचर है। ट्विटर ने पूर्व में आईफोन यूजर्स के लिए क्लबहाउस (Clubhouse) जैसे फीचर की टेस्टिंग की थी। चूंकि अब यह फीचर एंड्रायड पर उपलब्ध कराया गया है, अधिक यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। भारत में यूजर्स को इसका ज्यादा फायदा होगा क्योंकि यहां एंड्रॉयड डिवाइस का दबदबा है।

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी : ट्विटर ने स्पेसिस पेज के जरिए ट्वीट में बताया, ”एंड्रायड यूजर्स! हमारा बीटा बढ़ रहा है। आज से आप जुड़ सकते हैं और किसी भी स्पेस पर बात कर सकते हैं। जल्द आप अपना स्पेस बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए हम अभी कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं।”

हाल ही ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म में एक और फीचर जोड़ा है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मैसेज (Direct Messages) के लिए एक नए वॉयस मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है। वॉयस मैसेज फीचर को 17 फरवरी से धीरे-धीरे भारत, ब्राजील और जापान के यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब 140 सेकंड लंबे वॉयस मैसेज को डायरेक्ट मैसेज में भेज सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध कराया है।

Share:

Next Post

WhatsApp में कमाल का फीचर, अपने से गायब हो जाएंगी भेजी फोटो

Wed Mar 3 , 2021
नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) में एक नया फीचर आने जा रहा है। यह फीचर बेहद खास होगा। वॉट्सऐप के इस फीचर का नाम डिसपिरिंग फोटोज फीचर (disappearing photos feature) है। इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। वॉट्सऐप में होने वाले बदलाव और इसके फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, ऐंड्रॉयड और iOS […]