बड़ी खबर राजनीति

प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमराई : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हिसार। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के रवैए की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन रुख अपनाए हुए हैं। हुड्डा ने शहीद किसानों को लेकर दिए गए कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की। हिसार व हांसी में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर गहरी चिंता जाहिर की।


रोहतक में 5 लोगों की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। ऐसा लगता है मानों हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं।इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि वो विधानसभा के आगामी सत्र में किसान और आम जन विरोधी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। इससे पता चल जाएगा कि कौन से विधायक किसानों के साथ खड़े हैं और कौन से विधायक सरकार के साथ खड़े हैं। हुड्डा ने कहा कि अभय चौटाला ने इस्तीफा देकर अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार की मदद की है। उन्हें इस्तीफा देने की बजाय अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ मतदान करना चाहिए था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

धोखाबाजी की सरकार के मुखिया असत्य बयानबाजी में व्यस्त, जनता परेशान : अखिलेश

Tue Feb 16 , 2021
लखनऊ। किसान महंगाई और अपनी फसल का दाम न मिलने से दोहरी मार झेल रहा है। भाजपा इस मामले में पूर्णतया संवेदन शून्य है। किसान को उम्मीद थी उसको भाजपा नेताओं के वादो के अनुसार फसल की लागत का डयोढ़ा मूल्य मिल जाएगा और उसकी आय दुगुनी भी हो जायेगी। उसने भी सपना देखा था […]