• img-fluid

    लॉरेंस बिश्नोई मुझे जल्दी मरवा दे, ताकि… जान से मारने की धमकी पर बोले सांसद पप्पू यादव

  • November 01, 2024

    नई दिल्ली: बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को दो टके का अपराधी बताया था, इस बयान के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसे लेकर अब पप्पू यादव ने कहा कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है. मेरे जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि लॉरेंस को जब मारना हो आए और मुझे मार कर जाए. मैं आपको रोक नहीं रहा हूं. जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए ना.

    सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं जल्दी मरूं, मुझे जल्दी मरवा दीजिए, ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए. मैं सबकुछ छोड़ सकता हूं, लेकिन डर के जीने की मुझे आदत नहीं है, अपने विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा. पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का जब फोन आया था, तो मैंने उससे कहा था कि उसे किसको मारना है, ये उसका काम है. लॉरेंस बिश्नोई अगर सलमान खान को मारना चाहता है, तो मार दे. मेरा इसमें क्या लेना देना है. पप्पू यादव ने कहा कि सलमान को बचाना या नहीं बचाना सरकार का दायित्व है. लोग मेरी सुरक्षा की चिंता ना करें. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी मुझे धमकी दी गई, जब मैं झारखंड से वापस पूर्णिया आ रहा था.


    NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो वो 24 घंटे में इस पूरे गैंग को खत्म कर देंगे. पूर्णिया सांसद ने कहा था कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों को मार रहा है और सब मूकदर्शक बने हुए हैं. उनके इस बयान के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार उन्हें धमकी मिल रही है.

    लॉरेंस और पप्पू यादव के बीच बवाल तब ज्यादा बढ़ा, जब उन्हें कॉल कर धमकी दी गई. उन्हें धमकी देते हुए गैंग के शूटर ने कहा कि वो किसी के भी खिलाफ सोच-समझकर बोलना चाहिए. आपकी बिश्नोई भाई साहब से क्या दुश्मनी है. बाद में वो धमकी देता है कि हम कर्म और कांड दोनों करते हैं. भाई साहब का वो डायलॉग तो सुना ही होगा. केस करने में भी आसानी होगी. जब पप्पू यादव कहते हैं कि वो 7 बार के सांसद हैं तो इस पर धमकी देने वाला कहता है कि उससे मतलब नहीं है. हम पॉलिटिक्स से नहीं जुड़े हैं. जो हमारे रास्ते में आएगा, उसके साथ जो आज हो रहा है, वही होता रहेगा.

    इसके बाद पप्पू यादव ने कहा था कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा, लेकिन वो समय नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में नहीं हूं, इसलिए हमें मर जाना चाहिए. मुख्यमंत्रीजी सत्ता वाले लोगों से मिलेंगे, विपक्ष वाले से नहीं. मुंबई जाने से पहले मैंने सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अब मैंने चिट्ठी लिख दी है कि मेरी सुरक्षा वापस ले लीजिए. यदि मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है.

    Share:

    Updated voter list released in Madhya Pradesh, names of so many lakh voters removed

    Fri Nov 1 , 2024
    Bhopal: Administrative preparations are underway for the by-election on two seats in Madhya Pradesh. Voting for the by-election is to be held on November 13 on Budhni of Sehore district of Madhya Pradesh and Vijaypur Seat of Sheopur district. Amidst the by-election, the Madhya Pradesh Election Commission has released the updated voter list of voters. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved