जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

MP हाई कोर्ट में वकीलों का हंगामा, वकील का शव रख अधिवक्ताओं ने की तोड़फोड़, जानें क्‍या है मामला

जबलपुर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की मुख्य पीठ जबलपुर (Jabalpur) में शुक्रवार शाम 4 बजे अचानक अधिवक्ताओं ने हंगामा शरू कर दिया. सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया, जब एक युवा अधिवक्ता का शव परिसर स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, गुस्साए अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट परिसर में भी तोड़फोड़ की, बल्कि स्टेट बार कौंउसिल के कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त (Senior Advocate Manish Dutt) के ऑफिस में आग तक लगा दी. गुस्साए वकीलों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इस दौरान पुलिस को अधिवक्ताओं को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.



दरअसल, जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में दुष्कर्म (rape) के आरोपी टीआई संदीप अयाची की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान दो वकीलों के बीच हुई बहस के बाद एक दूसरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. जिसके बाद नाराज अधिवक्ता अनुराग साहू (Angry Advocate Anurag Sahu) ने घर जाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से गुस्साए वकील मृत अधिवक्ता के शव को लेकर बड़ी संख्या में हाईकोर्ट पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

कोर्ट परिसर में बने चेंबर में तोड़फोड़
वकीलों ने कोर्ट परिसर में बने चेंबर में तोड़फोड़ की, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. उत्पात मचा रहे वकीलों को खदेड़ा. गुस्साए वकीलों ने वहां बार काउंसिल के चेंबर में आग लगी दी. घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स कोर्ट में तैनात कर दिया गया. गुस्साए वकीलों ने जस्टिस संजय द्विवेदी (Justice Sanjay Dwivedi) की कोर्ट के बाहर तोड़फोड़ की. वकीलों के गुस्से के आगे प्रशासन के सारे इंतजाम फेल नजर आए. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

लीगल रिपोर्टर के कपड़े तक फाड़ दिए
पत्रकार राहुल मिश्रा की पिटाई भी कर दी गई. इसके साथ ही उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. उनका कहना है कि पूरे करियर में कोर्ट परिसर में वकीलों का ऐसा तांडव उन्होंने पहली बार देखा है. हाईकोर्ट में हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया.

Share:

Next Post

10 करोड़ का ऑफर, सरकार गिराने की साजिश, सोनिया संग बैठक में गहलोत ने पायलट पर लगाए गंभीर आरोप

Sat Oct 1 , 2022
नई दिल्‍ली। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Chief Minister Ashok Gehlot) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद अध्यक्ष पद की रेस से खुद को बाहर करने का फैसला किया था. सोनिया से मुलाकात के बाद उन्होंने माफी भी मांगी और अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ने का […]