विदेश

55 सेकेंड के इस YouTube वीडियो में जानें क्या है खासियत, लगी 5 करोड़ की बोली

डेस्‍क। आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूब (YouTube) वीडियो के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद आप भी उसके दीवाने हो जाएंगे। ये वीडियो मात्र 55 सेकंड का होगा, जिसमें आपको दो मासूम बच्चे नजर आएंगे। ये वीडियो इस वक्त दुनियाभर में वायरल हो रहा है, और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। NFT (अपूरणीय टोकन) के रूप में इस वीडियो को नीलाम भी किया है, जिसकी अंतिम बोली 5 करोड़ रुपये लगी है।

इस वीडियो का नाम ‘चार्ली बिट माई फिंगर’ है, जिसे यूएस में फिल्माया गया है। यूएस में रहने वाले एक आईटी कंपनी के प्रबंधक हॉवर्ड डेविस-कैर ने इस वीडियो को मई 2007 में YouTube पर अपलोड किया था।

इस वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे हैरी और चार्ली की उम्र उस वक्त क्रमश: 3 और 1 साल की थी। इस वीडियो में हैरी और चार्ली एक साथ कुर्सी पर बैठे हुए थे। उस समय चार्ली ने हैरी की उंगली काट ली।

हॉवर्ड ने बताया कि जिस समय इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड किया था, तो उनका मानना था कि ये थोड़ा मजाकिया है, उससे ज्यादा कुछ नहीं। लेकिन कुछ महीने बाद जब वीडियो को वे हटाने गए, तो उन्होंने पाया कि इसे हजारों बार देखा जा चुका है।

हॉवर्ड ने कहा कि ‘मैंने सोचा भी कि इस वीडियो को लोग इतना क्यों देख रहे हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं था।’ इस वीडियो ने जहां भाइयों को इंटरनेट जगत में हीरो बना दिया, तो वहीं परिवार को भी मोटी कमाई मिलने लगी। इस वीडियो को कई विज्ञापन मिले, जिनसे कथित तौर पर बीते वर्षों में लाखों की कमाई भी हुई।

हालांकि थोड़े समय बाद ​ये ​वीडियो फिर एक बार ‘अपूरणीय टोकन’ (एनएफटी) के रूप में नीलाम किया गया, जिसमें इसकी बोली 5 करोड़ की लगी है। YouTube पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लगभग 883 मिलियन बार देखा गया है, जो सर्वाधिक देखे जाने वाले वीडियो में से एक है।

Share:

Next Post

Viral Video: कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन करने पर अपर कलेक्टर ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ा

Mon May 24 , 2021
शाजापुर। छत्तीसगढ़ के कलेक्टर के बाद अब मध्य प्रदेश की थप्पड़बाज अपर कलेक्टर सामने आई है। शाजापुर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने कोरोना कर्फ्यू तोड़नेवाले दुकानदार को बीच सड़क थप्पड़ मार दिया। अपर कलेक्टर के बाद पुलिसवाले ने भी उसे डंडा दिखाया। थप्पड़ मारने का ये वीडियो वायरल हो गया है। जूता-चप्पल व्यवसाई ने […]