व्‍यापार

LIC के निवेशकों को आज होगा शेयरों का आवंटन, घर बैठे इस तरीके से चेक करें अपनी स्थिति


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े एलआईसी आईपीओ में बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज गुरुवार को शेयरों की आवंटन प्रक्रिया (अलॉटमेंट) शुरू होगी। दीपम सचिव ने आईपीओ को सब्सक्राइब्ड करने के आखिरी दिन यानी नौ मई को कहा था कि आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 12 मई और लिस्टिंग 17 मई को होगी। हम आपको बता रहे हैं कि बोलीदाता आईपीओ आवंटन की स्थिति को ऑनलाइन किस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं।

जीएमपी ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता
बता दें कि एलआईसी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इश्यू तीन गुना तक सब्क्राइब्ड किया गया था, इस बीच पॉलिसी धारकों के हिस्से को छह गुना से ज्यादा अनुदान मिला था। लेकिन फिलहाल, ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो यह नकारात्मक हो गया है। ऐसे में संभावना है कि आईपीओ की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हो सकती है। ग्रे मार्केट में एलआईसी का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर से 20 रुपये तक डिस्काउंट पर है।


विदेशी निवेशकों की बेरुखी का असर
गौरतलब है कि 20 फीसदी एफडीआई को मंजूरी देने के बाद भी एलआईसी के आईपीओ को विदेशी निवेशकों को भरपूर साथ नहीं मिला। यानी अच्छी वैल्यूएशन के बावजूद ये विदेशी और संस्थागत निवेशकों को लुभाने में विफल रहा है। नौ मई शाम पांच बजे तक इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके तहत जारी किए गए 16.2 करोड़ शेयरों के मुकाबले 47.77 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

इस तरह चेक कर सकते हैं स्थिति
बोलीदाता शेयर आवंटन की स्थिति को घर बैठे ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं। यह सुविधा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर मौजूद है। महज कुछ स्टेप में आप इस तरह से आवंटन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

  1. bseindia.con/investors/appli_check.aspx पर लॉगइन करें
  2. नए पेज पर LIC IPO का चयन करें और आईपीओ आवेदन नंबर दर्ज करें
  3. इसके बाद मांगी गई जगह पर अपनी पैन डिटेल भरें
  4. अब कैप्चा (i am not a robot) ऑप्शन पर क्लिक करें
  5. इसके बाद नए पेज पर दिखाई दे रहे सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें
Share:

Next Post

चीन में फिर विमान हादसा, रनवे पर आग की लपटों में घिरा विमान

Thu May 12 , 2022
वीजिंग। चीन में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन के चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार को एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन (Tibet Airlines) का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल (The plane slid on the runway during takeoff) गया। इस वजह से विमान में भीषण आग लग गई। बताया […]