विदेश व्‍यापार

सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला, दो दिन में डूबे 100 अरब डॉलर

वाशिंगटन (Washington)। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के बंद होने के बाद भारत समेत स्टार्टअप और निवेशकों की चिंता बढ़ चुकी है, क्‍योंकि अमेरिकी रेगुलेटरी (US Regulatory) ने जिस बैंक पर ताला लगाया है, उसके कर्मचारियों को 1.5 गुना वेतन देने की पेशकश की गई है। दो दिन के अंदर बैंक को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। बात सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की हो रही है। इसके बंद होने के बाद भारत समेत स्टार्टअप और निवेशकों की चिंता बढ़ चुकी है।

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर एक खास पेशकश की गई है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प वह है, जिसे सिलिकॉन वैली बैंक के रिसीवर के तौर पर सेलेक्ट किया गया है।



फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प की ओर से कर्मचारियों को 1.5 गुना वेतन देने की घोषणा की गई है, हालांकि इसके बदले में 45 दिन काम करने के लिए कहा गया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प के नियंत्रण में लेने के बाद ये फैसला लिया गया है. रॉयटर्स की पोर्ट के मुताबिक, आवश्यक कर्मचारियों और शाखा कर्मचारियों को छोड़कर, कर्मचारियों को दूरस्थ रूप से काम करना जारी रखने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एफडीआईसी वर्करों को नामांकित करेगा और सप्ताह में लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी. स्वास्थ्य संबंधी विवरण एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाएगा।

सिलिकॉन वैली बैंक में पिछले साल के अंत में 8,528 कर्मचारियों की संख्या थी। एसवीबी को पिछले साल के अंत में अमेरिका में 16वें सबसे बड़े बैंक के रूप में स्थान दिया गया था, जिसकी संपत्ति लगभग 209 बिलियन डॉलर और जमा में 175.4 बिलियन डॉलर थी।

Share:

Next Post

Apple भारत में दे सकती है तीन लाख नए रोजगार, कंपनी का रिटेल स्टोर पर रहेगा जोर

Sun Mar 12 , 2023
मुंबई। आईफोन बनाने वाली एपल भारत पर अपना फोकस बढ़ा रही है। इससे यह वित्त वर्ष 2026 तक भारत में तीन लाख रोजगार दे सकती है। इसमें से करीब एक तिहाई नौकरियां प्रत्यक्ष रूप से होंगी, जबकि दो लाख अप्रत्यक्ष रूप से होंगी। वित्त वर्ष 2024 में इसके 1.20 लाख रोजगार पैदा करने की उम्मीद […]