img-fluid

जल रहा अमेरिका का लॉस एंजिल्स, ट्रंप ने तैनात कर दी सेना

June 10, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजिल्स (Los Angeles, USA) में तनाव चरम पर पहुंचता जा रहा है। यहां ट्रंप सरकार के प्रवासियों पर आक्रामक एक्शन के बाद से शुरू हुई विरोध प्रदर्शन की आग अब और उग्र हो गई है। इस बीच ट्रंप के नेशनल गार्ड्स (National Guards) को उतारने के फैसले ने आग में घी डालने का काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यहां और 700 मरीन की अस्थायी तैनाती का आदेश दिया है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के साथ अब और भी सख्ती से निपटा जाएगा। ट्रंप ने सोमवार को कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम को गिरफ्तार करने के धमकी भी दी है।


सोमवार को लॉस एंजिल्स में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन लगातार चौथा दिन था। यहां प्रवासियों को कैद कर रखे जाने वाले एक डिटेंशन सेंटर के आगे सैंकड़ों लोग जमा हो गए। लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने शहर के प्रमुख हाइवे को भी जाम कर दिया। वहीं पुलिस ने डाउनटाउन में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं।

इन सब के बीच कैलिफोर्निया राज्य ने सोमवार को नेशनल गार्ड और मरीन की तैनाती के खिलाफ लिए ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दायर किया है। राज्य ने कहा है कि जवानों की तैनाती संघीय कानून और राज्य की संप्रभुता का उल्लंघन करती है। इससे पहले कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने बताया था कि ट्रंप 2,000 सैनिकों की तैनाती के बाद लॉस एंजिल्स में 2,000 और नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात कर रहे हैं।

गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने और इसे लापरवाही भरा फैसला बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “2,000 जवान? उन्हें खाना और पानी भी नहीं दिया गया। सिर्फ 300 जवान तैनात हैं, बाकी बिना किसी आदेश के बिल्डिंग में बैठे हैं। यह सुरक्षा के लिए नहीं किया जा रहा है। यह फैसला एक राष्ट्रपति के अहंकार से जुड़ा है।” न्यूसम ने कहा कि ट्रंप की ऐसी हरकतें तनाव को कम करने के बजाय बढ़ावा दे रही हैं।

Share:

  • भारत-पाक के बाद युद्ध के मुहाने पर कंबोडिया और थाईलैंड

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच पिछले महीने हुए चार दिनों के सैन्य झड़प और दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के बीच एशिया के दो और देश युद्ध (two countries war in asia) के मुहाने पर आ खड़े हुए हैं। दोनों देशों ने अपनी-अपनी सीमाओं पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती भी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved