टेक्‍नोलॉजी

Lumiford MAX T55 वायरलेस इयरबड्स भारत में लांच, देगा 3 घंटे का बैटरी बैकअप

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Lumiford ने भारत में अपना शानदार MAX T55 वायरलेस इयरफोन लॉन्च कर दिया है। इस इयरफोन का डिजाइन आकर्षक है और यह केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मुख्य फीचर की बात करें तो मैक्स टी55 में हाई-फाई बास और 6mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी।

Lumiford MAX T55 फीचर्स
कंपनी ने MAX T55 वायरलेस इयरफोन में शानदार साउंड के लिए हाई-फाई बास दिया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा मैक्स टी55 इयरफोन में 6mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।

दमदार बैटरी से है लैस
बैटरी की बात करें तो यूजर्स को मैक्स टी55 इयरफोन में 30mAh की बैटरी मिलेगी, जो 3 घंटे का बैकअप देती है। जबकि इसके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप देगी।

मिलेगा टच स्मार्ट कंट्रोल
मैक्स टी55 इयरफोन में टच कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसके जरिए यूजर्स म्यूजिक बदलने से लेकर कॉल पिक और कट तक कर सकते हैं।



Lumiford MAX T55 की कीमत
Lumiford MAX T55 इयरफोन की कीमत 3,599 रुपये है। इस इयरफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

BlackStone BT11
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल BlackStone BT11 स्पीकर को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है। BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स की बात करें तो यह IPX7 सर्टिफाइड है। यानि यह डिवाइस वॉटरप्रूफ है और इसका उपयोग हल्की-फुल्की बारीश में भी किया जा सकता है। अगर आप बारीश में पार्टी का प्लान कर रहे हैं तो इस स्पीकर को साथ रख सकते हैं। इस स्पीकर का साइज बेहद कॉम्पेक्ट है और इसलिए यूजर्स इसे कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग माइक दिया गया है। इसमें 40mm बेस ड्राइवर्स और लंबी बैटरी क्षमता दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5 mm AUX कनेक्शन मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Blackstone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। जिसकी ट्रांसमिशन रेंज 10m है। इस डिवाइस का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 80Hz~20KHz है।

 

Share:

Next Post

​रक्षा क्षेत्र में नए भारत का साक्षी होगा एयरो इंडिया​: राजनाथ

Tue Feb 2 , 2021
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई है कि हमारे समन्वित प्रयासों से ​​एयरो इंडिया​-2021 सफल ​​अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन​कर उस उद्देश्य की पूर्ति करेगा, जिसके लिए ​इसे आयोजित किया गया है​।​ कर्नाटक ​को ​सॉफ्टवेयर उद्योग में अपने नेतृत्व के लिए लंबे समय से जाना जाता है​​​​​​।​ ​​एयरो इंडिया ​​रक्षा विनिर्माण​, भारत में […]