• img-fluid

    नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की होगी पूजा, जानिए मुहूर्त,उपाय से लेकर पूजा विधि के बारे में सबकुछ

  • March 27, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी (Maa Katyayni ) को समर्पित है. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया. मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी मामलों के लिए अचूक मानी गई है.

    मान्यता है कि इनकी कृपा से मनचाहा वर और प्रेम विवाह (love marriage) की सभी अड़चने दूर हो जाती है. ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. कहते हैं देवी कात्यायनी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के छठे दिन यानी 27 मार्च 2023 को मां कात्यायनी की पूजा विधि, मंत्र, उपाय और मुहूर्त.

    चैत्र नवरात्रि 2023 छठवें दिन का मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Day 6 Muhurat)
    चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि शुरू – 26 मार्च 2023, दोपहर 04.32
    चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि समाप्त – 27 मार्च 2023, शाम 05.27
    गोधूलि मुहूर्त – शाम 06.35 – शाम 06.58


    मां कात्यायनी की पूजा के शुभ योग
    रवि योग – सुबह 06.18 – दोपहर 03.27
    सर्वार्थ सिद्धि योग – पूरे दिन
    अमृत सिद्धि योग – 27 मार्च 2023, दोपहर 03.27 – 28 मार्च 2023, सुबह 06.16
    आयुष्मान योग – 26 मार्च 2023, रात 11.33 – 27 मार्च 2023, रात 11.20

    मां का स्वरूप
    मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं,इनका स्वरूप अत्यंत ही भव्य और दिव्य है. इनका वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला और भास्वर है. शेर पर सवार मां की चार भुजाएं हैं, इनके बायें हाथ में कमल और तलवार व दाहिनें हाथों में स्वास्तिक व आशीर्वाद की मुद्रा अंकित है. भगवान कृष्ण (lord krishna) को पाने के लिए व्रज की गोपियों ने इन्ही की पूजा कालिंदी नदी के तट पर की थी. ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं.

    कौन हैं मां कात्यायनी
    कत नामक एक प्रसिद्द महर्षि थे,उनके पुत्र ऋषि कात्य हुए. इन्हीं कात्य के गोत्र में विश्व प्रसिद्द महर्षि कात्यायन उत्पन्न हुए थे. इन्होने भगवती पराम्बा की उपासना करते हुए बहुत वर्षों तक बड़ी कठिन तपस्या की थी. उनकी इच्छा थी कि मां भगवती उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लें. मां भगवती ने उनकी यह प्रार्थना स्वीकार कर ली. कुछ काल पश्चात जब दानव महिषासुर का अत्याचार पृथ्वी पर बहुत अधिक बढ़ गया था तब भगवान ब्रह्मा,विष्णु, महेश तीनों ने अपने-अपने तेज़ का अंश देकर महिषासुर के विनाश के लिए एक देवी को प्रकट किया. महर्षि कात्यायन ने सर्वप्रथम इनकी पूजा की और देवी इनकी पुत्री कात्यायनी कहलाईं.

    मां कात्यायनी की पूजा विधि (Maa Katyayni Puja Vidhi)
    मां कात्यायनी का संबंध बृहस्पति और आंशिक संबंध शुक्र से भी है. ऐसे में इनकी पूजा में पीले रंग का ज्यादा प्रयोग करें. देवी कात्यायनी की उपासना गोधूलि वेला में करें. इस समय दूध में केसर मिलाकर देवी कात्यायनी का अभिषेक करें. रोली, मौली, हल्दी, अक्षत, फूल अर्पित करें. ॐ देवी कात्यायन्यै नमः का एक माला जाप करें. माता को शहद का भोग बहुत प्रिय है. आरती करें और फिर जागरण कर देवी के भजन-कीर्तन करें.

    प्रिय रंग – पीला
    प्रिय भोग – शहद

    मां कात्यायनी के उपाय (Maa Katyayni Upay)
    शीघ्र विवाह या प्रेम संबंधी मामलों के लिए चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन शाम के समय मां कात्यायनी को हल्दी की 3 गांठ चढ़ाएं अब सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए पीले फूल चढ़ाते हुए ‘ॐ कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी। नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।।’ मंत्र का 108 बार जाप करें. हर मंत्र के बाद एक पीला फूल माता को चढ़ाए. गोबर के उपले जलाकर उस पर लौंग व कपूर की आहुति दें. मान्यता है विवाह और वैवाहिक जीवन संबंधी हर समस्या का निवारण होता है.

    मां कात्यायनी के मंत्र (Maa Katyayni Mantra)
    क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।
    चंद्र हासोज्ज वलकरा शार्दू लवर वाहना कात्यायनी शुभं दद्या देवी दानव घातिनि
    या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    BJP ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका, कांग्रेस के बड़े चेहरे को पार्टी में किया शामिल

    Mon Mar 27 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले दलबदल तेज हो गया है। दिग्विजय (digvijay singh) खेमे की राजगढ़ सीट (Rajgarh seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार रही मोना सुस्तानी ने 26 मार्च को दल बदलकर बीजेपी का भगवा रंग ओढ़ लिया। बीजेपी दफ्तर पहुंची मोना सुस्तानी ने मुख्यमंत्री शिवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved