जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मां लक्ष्‍मी को करना है प्रसन्‍न, प्रतिदिन करें ये काम

कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मां जिनसे भी प्रसन्न होती हैं उनके घर का माहौल सकारात्‍मक बना रहता है। महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है ऐसे में अगर महिलाएं अपने घर में कुछ कार्य रोजाना करें तो उनके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है। आइए जानते हैं इन विशेष कार्यों के बारे में।

महिलाएं अपने घर में रोजाना करें ये कार्य:

1. घर के मंदिर में महिलाओं को रात के समय दीपक जरूर जलाना चाहिए। मान्यता है कि जिस घर में रोजाना रात के समय दीपक जलाया जाता है वहां हमेशा लक्ष्मी का वास रहता है। साथ ही धन की कमी भी नहीं होती है।
2. रात के समय जहां आप सोते हैं वहां और पूरे घर में कपूर का धुंआ का देना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। साथ ही परिवार के लोगों के बीच संबंध भी अच्छे रहते हैं।

3. महिलाओं को अपने घर के सभी बड़े लोगों का आशीर्वाद रात को सोने से पहले लेना चाहिए। इससे घर का माहौल भी मधुर रहता है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्‍न रहती हैं।

4. महिला को अपने घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दिया रात को जलाकर सोमा चाहिए। यह दिशा पितरों की होती हैं और यहां से ही आपके पितर परलोक से धरती पर आपको सुखी और संपन्‍न रहने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। अगर दिया जलाना संभव न हो तो यहां बल्ब भी दला सकते हैं।


5. सोने से पहले घर को साफ करना बेहद जरूरी है। घर का सामान बिखरा छोड़ नहीं सोना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

6. कई बार ऐसा होता है कि परिवार के लोग घर के मेनगेट पर जूते-चप्पल छोड़ जाते हैं। यह करना गलत होता है क्योंकि इसी द्वारा से होती हुई मां लक्ष्‍मी आपके घर में प्रवेश करती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी यही आदत है तो सोने से पहले जूते-चप्पल शू रेक में रखकर ही सोएं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

CM उद्धव ने जिस फाइल पर किए थे हस्ताक्षर, फर्जीवाड़ा करके फैसला ही पलट दिया

Sun Jan 24 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र सचिवालय में सुरक्षा में एक बहुत बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। सचिवालय में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा हस्ताक्षरित एक फाइल में छेड़छाड़ की गई है। छेड़छाड़ भी ऐसी की गई कि ठाकरे के आदेश को ही बदल दिया गया। इस मामले में अब मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला […]