इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री का दावा: इंदौर कांड के आरोपियों के तालिबानियों से बात करने के मिले संकेत

भोपाल. अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. तालिबान का मध्य प्रदेश से कनेक्शन (Connection) सामने आया है. इंदौर (Indore) में दंगों की साजिश में गिरफ्तार आरोपियों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तालिबानियों से बातचीत की थी. इस बात के संकेत पुलिस जांच में सामने आए हैं. इसके बाद खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने मध्‍य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.

मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने दावा किया कि पाकिस्तान से ही नहीं, बल्कि तालिबान से भी बातचीत के संकेत मिले हैं. इंदौर में दंगों की साजिश के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों का तालिबानी कनेक्शन सामने आया है. इस कनेक्शन को लेकर इंदौर पुलिस की स्पेशल टीम जांच कर रही है. इससे पहले आरोपियों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया था. तालिबानी कनेक्शन सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि केंद्र की खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.


भोपाल में पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक के बाद मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से 200 आपत्तिजनक सामग्री, दस्तावेज, पेनड्राइव आदि मिले हैं. व्हाट्सएप चैट को भी खंगाला गया है. पाकिस्तान से ही नहीं, बल्कि तालिबान से भी बातचीत के संकेत मिले हैं. इसकी जांच की जा रही है. सभी को वेरीफाई कराया जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि यह मामला गंभीर है. हमने इंदौर को अलर्ट मोड पर किया है. जैसे जैसे प्रकरण सामने आएंगे पुलिस आगे उसी तरह सख्‍ती से कार्रवाई करेगी.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देशद्रोह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तालिबानी सोच भी मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं होगी. जांच के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी और तभी ये पकड़े गए हैं. आगे भी लोग पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम का कहना ठीक है कि समाज को कुछ लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share:

Next Post

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पेट्रोल से करतब दिखाने के दौरान हादसा, कई बच्चे झुलसे

Tue Aug 31 , 2021
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) के मौके पर पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र की नई आबादी में पेट्रोल से करतब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया. मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाने के दौरान हादसा हो गया, जिसमें करतब दिखाने वाले युवक सहित कई छोटे बच्चे आग में […]