भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्य प्रदेश को मिलेगा डेढ़ लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया

भोपाल। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया से फोन पर की बात की। समय से पूर्व सक्रिय हुए मानसून के चलते प्रदेश में खरीफ की बुवाई में आई तेजी से राज्य में डेढ़ लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया की मांग बढ़ गई है। जिस पर पर केन्द्रीय मंत्री मंडाविया ने तत्काल मंजूरी दे दी। जानकारी के अनुसार राज्य को अतिरिक्त खाद की आपूर्ति अधिकतम एक सप्ताह में कर दिए जाने की उम्मीद है,, केंद्रीय मंत्री से दूरभाष पर चर्चा में पूर्व में समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। कमल पटेल ने उन्हें जानकारी दी कि राज्य में यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार पूरी तरह सतर्क है, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर एफआईआर कराई जा रही है जिससे स्थिति ठीक बनी हुई है और किसानों तक खाद सहजता से उपलब्ध हो रही है। गौरतलब है कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि मंत्री के निर्देश पर सिर्फ जुलाई माह में अब तक 2 हजार से ज्यादा विक्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। गड़बड़ी मिलने पर 42 लायसेंस निरस्त किये गए,, साथ ही 19 एफआईआर विभाग ने दर्ज करवाई है। सूत्रों के अनुसार विभाग खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका जैसी कड़ी कार्यवाही की भी तैयारी कर रहा है।

Share:

Next Post

जीजा ने शादी के बहाने साली को बेचा, तीन गिरफ्तार

Wed Jul 29 , 2020
सिवनी। जिले के आदिवासी थाना क्षेत्र आदेगावं के ग्राम अटारी में जाट परिवार में जीजा द्वारा साली को बेचने का मामला सामने आया है, जिसमें आदेगांव पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अटारी में एक युवती […]