img-fluid

महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा महादेव घाट कॉरिडोर

  • March 13, 2025

    रायपुर: रायपुर (Raipur) के प्रसिद्ध महादेव घाट के शिव मंदिर (Shiva Temple of Mahadev Ghat) और नदी के तट पर मंदिर के पीछे भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) की तर्ज पर होगा, जहां की खूबसूरती पर्यटकों को भी खूब भाएगी. इसका ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है. यह प्रोजेक्ट रायपुर नगर निगम की तरफ से तैयार किया जाएगा. महादेव कॉरिडोर के लिए आसपास जो दुकानें हैं उसे एरिया को भी व्यवस्थित किया जाएगा.

    रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा रहा है, इसके लिए महादेव कॉरिडोर अहम साबित होगा, इसकी तैयारी लंबे समय से चल रही थी. महादेव का घाट रायपुर का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए यहां पर्यटन स्थल बनेगा तो एक नई दिशा मिलेगी.


    महादेव कॉरिडोर के बाद विसर्जन कुंड से होते हुए टाटीबंध के आगे चंदनीडीह की तरफ एक डबल ले रोड का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. इस पर भी अगले महीने से पीडब्ल्यूडी का सर्वे शुरू होगा, इसके बनने के बाद आधे से ज्यादा ट्रैफिक डायवर्ट होगा, जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा.

    रायपुर में बनने वाले महादेव कॉरिडोर को लेकर यहां के आसपास दुकानों को भी व्यवस्थित किया जाएगा, इसलिए यहां की दुकानों को हटाया नहीं जाएगा बल्कि उनको और तरीके से जमाया जाएगा. ताकि यहां का आर्कषण और बढ़ सके. इस दिशा में नगर निगम के अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है. क्योंकि महादेव मंदिर का स्वरूप फिलहाल ऐसा है जो दूर से दिखाई नहीं देता है.

    लेकिन जैसे ही कॉरिडोर का निर्माण होगा तो यह दूर से ही स्पष्ट दिखाई देना शुरू हो जाएगा. बता दें कि रायपुर नगर निगम में भी अब सरकार बदल चुकी है. हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की मीनल चौबे मेयर बनी हैं. जिसके बाद रायपुर नगर निगम का संचालन फिर से नए सिरे से शुरू हो चुका है.

    Share:

    Bollywood actress Bhagyashree admitted to hospital, 13 stitches

    Thu Mar 13 , 2025
    Mumbai: Bollywood actress Bhagyashree, famous for her role in ‘Maine Pyar Kiya’ with Salman Khan, has been admitted to the hospital, her shocking pictures from the hospital bed have surfaced on social media. After seeing these pictures, the concern of her fans has increased. On Thursday, March 13, some photos of the actress have been […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved