क्राइम देश

महाराष्ट्र: ड्रग मामले में 4 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में पुलिस ने ड्रग मामले में 4 नाईजेरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चारों के पास से एक करोड़ 49 लाख रुपये की कोकीन बरामद की है।
मंगलवार को नालासोपारा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एस. पाटील ने बताया कि सोमवार को प्रगतिनगर में ड्रग डील की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसी आधार पर पुलिस की दो टीमें बनाई गईं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने चार नाईजेरियन युवकों- आगू ओसिता (28), ओगोना चुकवेने (29), उरजी फिलिप (30) और च्रीस अजाह चुकवेने (30) को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 747 ग्राम कोकीन बरामद हुई। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई जारी है।  (हि.स.)
Share:

Next Post

गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह से अंजाम दिया : श्रेयस अय्यर

Tue Nov 3 , 2020
अबू धाबी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) […]