img-fluid

15 अगस्त को महिंद्रा करेगी मेगा धमाका, नए प्लेटफॉर्म का खुलासा होगा

June 27, 2025

डेस्क: एक बार फिर से थार, बोलेरो बेचने वाली कंपनी महिंद्रा (Mahindra) सुर्खियों में आ गई है. मगर इस बार कंपनी किसी लॉन्चिंग की वजह से सुर्खियों में नहीं है. इस बार वो नए प्लेटफॉर्म (New Platforms) को लेकर चर्चा में है. जिस पर आने वाले टाइम में नई कारें तैयार होंगी. कंपनी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मुंबई में अपने नए प्लेटफॉर्म का ग्रैंड अनवील करने जा रही है. जिसको अभी के टाइम में “NFA” (New Flexible Architecture) के नाम से जाना जाता है.

कंपनी के द्वारा जो टीजर हाल के दिनों में दिखाया गया है. उसमें Freedom NU शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जिससे ये साफ संकेत मिलते हैं कि नया प्लेटफॉर्म Freedom NU नाम से ही जाना जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने एक कैप्शन भी डाला है. जिसमें “Freedom gets a NU expression this Independence Day” लिखा हुआ था. जिससे ये तो तय हो गया है कि कंपनी इस 15 अगस्त कुछ नया और बड़ा धमाका करने जा रही है. जो ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव भी साबित हो सकता है.


इस टीजर को महिंद्रा ऑटोमोटिव ने किया है. जो पेट्रोल और डीजल इंजन के लिए है. लेकिन इसमें Mahindra Electric Origin SUV का लोगो और हैशटैग भी दिखाया गया है. जिससे ये तो साफ हो गया है कि नया प्लेटफॉर्म एक मल्टी पावरट्रेन आर्किटेक्चर हो सकता है. जो न सिर्फ पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड तक को सपोर्ट करेगा.

बता दें, इस नए फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर पर आने वाली कई कारें बेस्ड हो सकती है. जैसा कि हाल के दिनों में नई बोलेरो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. वो भी शायद इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार स्पोर्ट या अर्बन थार नए थार वेरिएंट हो सकते हैं जो इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकते हैं.

Share:

  • ढाका में फिर तोड़ा दुर्गा माता का मंदिर, हिंदुओं में जबरदस्त गुस्सा

    Fri Jun 27 , 2025
    ढाका। भारत ने बांग्लादेश की राजधानी में एक दुर्गा मंदिर (Durga Temple in Bangladesh) को नष्ट करने की निंदा की. भारत ने कहा कि यह घटना देश के हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu minorities) और उनके धार्मिक संस्थानों की रक्षा करने में ढाका की अंतरिम सरकार की अक्षमता को दर्शाती है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved