डेस्क: एक बार फिर से थार, बोलेरो बेचने वाली कंपनी महिंद्रा (Mahindra) सुर्खियों में आ गई है. मगर इस बार कंपनी किसी लॉन्चिंग की वजह से सुर्खियों में नहीं है. इस बार वो नए प्लेटफॉर्म (New Platforms) को लेकर चर्चा में है. जिस पर आने वाले टाइम में नई कारें तैयार होंगी. कंपनी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मुंबई में अपने नए प्लेटफॉर्म का ग्रैंड अनवील करने जा रही है. जिसको अभी के टाइम में “NFA” (New Flexible Architecture) के नाम से जाना जाता है.
कंपनी के द्वारा जो टीजर हाल के दिनों में दिखाया गया है. उसमें Freedom NU शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जिससे ये साफ संकेत मिलते हैं कि नया प्लेटफॉर्म Freedom NU नाम से ही जाना जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने एक कैप्शन भी डाला है. जिसमें “Freedom gets a NU expression this Independence Day” लिखा हुआ था. जिससे ये तो तय हो गया है कि कंपनी इस 15 अगस्त कुछ नया और बड़ा धमाका करने जा रही है. जो ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव भी साबित हो सकता है.
Freedom gets a 𝗡𝗨 expression this Independence Day as we showcase a Bold 𝗡𝗨 vision for the future. #FREEDOM_NU#MahindraAuto #MahindraElectricOriginSUVs pic.twitter.com/FFMeY4CDTX
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) June 26, 2025
इस टीजर को महिंद्रा ऑटोमोटिव ने किया है. जो पेट्रोल और डीजल इंजन के लिए है. लेकिन इसमें Mahindra Electric Origin SUV का लोगो और हैशटैग भी दिखाया गया है. जिससे ये तो साफ हो गया है कि नया प्लेटफॉर्म एक मल्टी पावरट्रेन आर्किटेक्चर हो सकता है. जो न सिर्फ पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड तक को सपोर्ट करेगा.
बता दें, इस नए फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर पर आने वाली कई कारें बेस्ड हो सकती है. जैसा कि हाल के दिनों में नई बोलेरो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. वो भी शायद इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार स्पोर्ट या अर्बन थार नए थार वेरिएंट हो सकते हैं जो इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved