भोजपुरी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (worldwide records) कंपनी ने सुपरसिंगर नेहा राज और राकेश तिवारी (Neha Raj and Rakesh Tiwari) का नया सांग रिलीज किया है। इसके बोल हैं लिट्टी चोखा हमार (Litti Chokha Hamar)। गाने को भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है।
इस गाने में राजस्थान की खूबसूरती तो यूपी बिहार के खाने की बात की गई है। इस गाने को राजस्थान के कलाकारों के साथ ही वहीं पर फिल्माया गया है। इसके लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने ऐसे लिखे हैं, जो जुबान पर एक दम से ही चढ़ जाते हैं। गाने में नेहा और राकेश की आवाज ने ऐसा जादू चलाया है कि इसे बार बार सुनने का मन करता है। इसका म्यूजिक अप्रतिम त्रिपाठी (ईशु) ने कुछ अलग ही तरीके से तैयार किया है, जो कानों में पड़ते ही इसे गुनगुनाने पर मजबूर कर दे रहा है। गाने की कोरियोग्राफी की बात करें तो गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने इसे फूल टू बॉलीवुड के साथ साथ राजस्थान के पारंपरिक नृत्य को भी इसमें डाला है। गाने में निर्देशक भोजपुरिया विजन ने तो इसमें चार चांद लगा दिए हैं। उनके हर सांग में वे एक ही लोकेशन का चयन करते हैं, जिससे गाने में और निखार आता है।
गाने में दोनों कलाकार यानी कि माही और गोल्डी अपने अपने शहर की तारीफ कर कर हैं। जैसे माही गाने में दाल बट्टी चूरमा की बात कर रही हैं तो वहीं गोल्डी चिट्टी चोखा को खाने की बात कह रहे हैं। दोनों मिलकर कहते हैं कि मेरे रांझणा चलो घुमा दूँ मैं रंगीलो राजस्थान शहर गुलाबी ठाट नवाबी एक अलग पहचान दाल बट्टी चूरमा का स्वाद चखा दूँ मैं आरे छूट जाएगा खान थारा सतुआ और आचार तोहरी दाल बट्टी चूरमा पर परिपरि यार लिट्टी चोखा हमार हो करबू प्यार बेसुमार चल तोहका घुमा दूँ सदरू यूपी बिहार। गाने को बेहद ही खास तरीके से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है, जो देखने में आंखों को बेहद ही आकर्षक लग रहा है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसकी मिक्स मास्टर अजय सिंह, एडिटर पंकज सॉ, डीआई रोहित ने किया है। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।
नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन में लोग अब जरूरी फाइल्स को भी स्टोर करने लगे हैं. दिक्कत तब आती है जब फोन खराब (phone broken) हो जाता है खो जाता है. ऐसे में डेटा रिकवरी के लिए लोग काफी ज्यादा परेशान होते हैं. लेकिन, आप कुछ […]
सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म शकुंतलाम का नया मोशन पोस्टर रिलीज चेन्नई। जहां बॉलीवुड (Bollywood) पिछले कुछ समय से ज्यादा धमाल (dhamaal) नहीं मचा पा रा है। वहीं, टॉलीवुड (Tollywood) और दक्षिण भारतीय फिल्में (South indian films) हर बार कुछ न कुछ नया (Some new) कर सिने जगत (Cine world) में धमाल मचा […]
चंडीगढ़। पुलिस ने अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बिग बॉस(Big Boss) में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस(TV actress) युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम (Scheduled Caste and Tribe Atrocities Act)के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ये FIR हांसी के एडवोकेट रजत कल्सन की […]
नई दिल्ली। एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जाता है. पिछले साल दिसंबर में ही दोनों शादी (marriage) के बंधन मे बंधे थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्यार में डूबे इस […]