मनोरंजन

मेकर्स ने KGF चैप्टर 3 का किया ऐलान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

 

नई दिल्ली: सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया है. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इसका तीसरा पार्ट भी ज़रूर आएगा. हालांकि मेकर्स ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा था. अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केजीएफ को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होमबले फिल्म्स ने एलान किया है कि वो इसका तीसरा चैप्टर भी लेकर आएंगे.

यश को जन्मदिन की बधाई देते हुए होमबले फिल्म्स ने ट्वीट किया, “केजीएफ चैप्टर 2 एक बहुत बड़ी फिल्म थी, जल्द एक और मॉन्स्टर आएगा इंतज़ार कीजिए. वो शख्स जिसने ख्वाब को आकार दिया और उसे इतना आगे लेकर आया. रॉकिंग स्टार यश आपको जन्मदिन की खूब सारी बधाई.” बता दें कि यश आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं.


प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म
केजीएफ के प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने भी खुलासा कर दिया है कि ये फिल्म बनने जा रही है. उन्होंने बताया कि केजीएफ 3 की शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी. फिल्म का तीसरा चैप्टर 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिल्म का प्लॉट, कास्ट और क्रू की जानकारी जल्द दी जाएगी. इस वक्त केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील सालार की शूटिंग में बिज़ी बैं. इस फिल्म में बाहुबली फेम स्टार प्रभास और श्रुति हासन दिखाई देने वाले हैं.

केजीएफ 1 और 2 ने की दमदार कमाई
केजीएफ का पहला चैप्टर साल 2018 में रिलीज़ हुई था. साउथ सर्किट में तो इसने शानदार कमाई की ही थी, लेकिन जब हिंदी में रिलीज़ हुई तो इसने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. फिल्म ने करीब 43 करोड़ रुपये का बिज़नेस सिर्फ हिंदी भाषा में किया था. बात चैप्टर 2 की करें तो इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ था. 2022 में जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो इसने सभी भाषाओं में जोरदार कारोबार किया. हिंदी में भी इसने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 434 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था.

Share:

Next Post

चीन और अमेरिका के बाद भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली: Nikkei Asia ने शुक्रवार को बताया कि पहली बार, भारत ने पिछले साल ऑटो सेल में Japan को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार (India becomes World’s 3rd largest Auto Market) बन गया. देश में नए वाहनों की कुल बिक्री कम से कम 4.25 मिलियन यूनिट रही, जो […]