img-fluid

शिक्षा विभाग के तबादलों में विधायकों की नहीं चली, अनुशंसा को नकारा

June 18, 2025

  • शिक्षा विभाग के तबादलों में विधायकों की नहीं चली, अनुशंसा को नकारा
  • अधिकांश अनुशंसा को पद रिक्त ना होने का कहकर नकार दिया

इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की तबादला (transfers) सूची में विधायकों (MLA) की भी नहीं चल सकी। विधायकों द्वारा की गई अनुशंसा को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पत्र रिक्त ना होने का कहकर नकार दिया। इंदौर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की तबादले की दो सूची कल जारी की गई। इसमें से पहली सूची में 17 बाबू के तबादले किए गए। दूसरी सूची में प्राथमिक विद्यालय के 45 शिक्षकों के तबादले किए गए। पहली सूची कि यदि बात करें तो यह सूची 45 बाबू के नाम की थी। इस सूची को मुख्यमंत्री द्वारा वापस भेज दिया गया था। फिर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सूची का पुन: निरीक्षण किया गया। इसके बाद 17 व्यक्तियों की सूची बनाकर उसे मंजूर कर कल जारी कर दिया गया।



इस सूची में निम्न श्रेणी लिपिक रोहित खांडेकर का तबादला हातोद हायर सेकंडरी स्कूल से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर दिया गया। जिस स्कूल में खांडेकर पदस्थ हैं, वह स्कूल पीएमश्री स्कूल के रूप में है। सरकार द्वारा नियम बनाया गया है कि पीएमश्री स्कूल और सीएम राइज स्कूल से कोई तबादला नहीं किया जाएगा। इस नियम को दरकिनार करने के लिए सूची में पीएमश्री स्कूल होने का हवाला ही नहीं देते हुए हातोद हायर सेकंडरी स्कूल लिखकर तबादला किया गया। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धरमपुरी के हायर सेकंडरी स्कूल से तृतीय श्रेणी कर्मचारी शैलेष डाबी का तबादला कर दिया गया और उनके स्थान पर कोई पद स्थापना नहीं की गई। उन्हें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 संयोगितागंज में पदस्थ किया गया है।

तीन विधायकों की अनुशंसा भी नहीं चल सकी
उच्च श्रेणी लिपिक अलका दुबे का तबादला नेहरू नगर हायर सेकंडरी स्कूल से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय करने की अनुशंसा विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और मधु वर्मा ने की थी। इस अनुशंसा को भी इसका बदला सूची में नहीं माना गया। अलका दुबे का तबादला शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया है, जहां पर की यूडीसी का पद ही रिक्त नहीं है।

Share:

  • इंदौर : गरीबों के साथ निगम का धोखा

    Wed Jun 18 , 2025
    यह कैसी प्रधानमंत्री आवास योजना, फ्लैटों का ले लिया पैसा, तीन साल से कब्जा नहीं, किस्त भी भर रहे हैं और किराया भी चुका रहे हैं गरीब इंदौर। बड़ा बांगड़दा (Big Bangarda) क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत बन रहे सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) की बुकिंग के समय नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved