इंदौर। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की तबादला (transfers) सूची में विधायकों (MLA) की भी नहीं चल सकी। विधायकों द्वारा की गई अनुशंसा को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पत्र रिक्त ना होने का कहकर नकार दिया। इंदौर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की तबादले की दो सूची कल जारी की गई। इसमें से पहली सूची में 17 बाबू के तबादले किए गए। दूसरी सूची में प्राथमिक विद्यालय के 45 शिक्षकों के तबादले किए गए। पहली सूची कि यदि बात करें तो यह सूची 45 बाबू के नाम की थी। इस सूची को मुख्यमंत्री द्वारा वापस भेज दिया गया था। फिर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सूची का पुन: निरीक्षण किया गया। इसके बाद 17 व्यक्तियों की सूची बनाकर उसे मंजूर कर कल जारी कर दिया गया।
तीन विधायकों की अनुशंसा भी नहीं चल सकी
उच्च श्रेणी लिपिक अलका दुबे का तबादला नेहरू नगर हायर सेकंडरी स्कूल से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय करने की अनुशंसा विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और मधु वर्मा ने की थी। इस अनुशंसा को भी इसका बदला सूची में नहीं माना गया। अलका दुबे का तबादला शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया है, जहां पर की यूडीसी का पद ही रिक्त नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved