देश राजनीति

ममता ने किया भाजपा मुक्त बंगाल का आह्वान

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस पर बंगाल से भाजपा की सफाई का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक महामारी फैलाने का भी आरोप लगाया है।

स्थापना दिवस पर वर्चुअल जरिए से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा बंगाल से साफ हो जाएगी। वर्चुअल जरिए से संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोग कोरोना वायरस महामारी की चिंता ना करें। इससे हम लड़ सकते हैं। यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। युवाओं को उस महामारी के बारे में सोचना चाहिए जो भाजपा राजनीतिक तौर पर फैला रही है।

ममता ने कहा कि बंगाल भारत के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के जाल से मुक्त करेगा और इसकी शुरुआत 2021 के विधानसभा चुनाव में होगी। मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं। उन्हें हिम्मत हो तो हमसभी को जेल में डाल कर दिखाएं। हम उनसे डरते नहीं हैं। हम डरपोक भी नहीं हैं। समाज के बड़े तबके के हित में भाजपा से हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने छात्र नेताओं से भाजपा की राजनीति के खिलाफ एकजुट तरीके से आंदोलन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि तृणमूल कांग्रेस लोगों को भाजपा से मुक्ति की राह दिखाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ममता को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं, केवल पार्टी और कुर्सी की चिंता: विजयवर्गीय

Sat Aug 29 , 2020
कोलकाता। नीट-जेइइ की परीक्षा का विरोध करने व प्रधानमंत्री पर केवल अपनी ‘मन की बात’ करने’ और छात्रों की आवाज नहीं सुनने के बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर भाजपा महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जवाबी हमला बोला है। विजयवर्गीय ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य बनाना सरकार […]