देश राजनीति

ममता सरकार की निष्क्रियता के कारण कोरोना वैक्सीन के ट्रायल से वंचित रहे बंगाल के लोग : दिलीप

कोलकाता। अभी कोरोना वैक्सीन बाजार में आयी भी नहीं, लेकिन राजनीति शुरू हो गई है। बिहार के बाद अब विधानसभा चुनाव के पहले बंगाल में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है। भाजपा ने रूस के कोरोना के संभावित टीके “स्पुतनिक वी” के दूसरे चरण का क्लिनीकल परीक्षण बंगाल में नहीं होने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सीएम ममता बनर्जी भी अन्य राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम की इस बैठक में शामिल होंगी। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के लोग वैक्सीन परीक्षण के ट्रायल से भी वंचित रह गए। राज्य सरकार की अक्षमता के कारण बंगाल के लोग रूस के कोरोना के संभावित टीके “स्पुतनिक वी” के दूसरे चरण का क्लिनीकल परीक्षण में शामिल नहीं पाए। जिस तरह से अनुष्मान भारत, कृषक सम्मान निधि जैसी केंद्रीय योजनाओं से बंगाल के लोग वंचित रह गए हैं, उसी तरह से अब वैक्सीन के परीक्षण से भी बंगाल के लोग वंचित रह गए। इसके लिए पूरी तरह से ममता सरकार जिम्मेदार है।

बता दें कि यह परीक्षण उत्तर 24 परगना के सरकारी “कॉलेज ऑफ मेडिसन एंव सागर दत्ता अस्पताल” (सीएमएसडीएच) में इस हफ्ते के अंत में होना था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण परीक्षण नहीं हो सका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अगले चार साल तक बने रहेंगे एलेक्स कैरी

Tue Nov 24 , 2020
एडिलेड। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अगले चार साल तक बने रहेंगे। बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण के लिए टीम को पूरा करते हुए, क्लब ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 29 वर्षीय कैरी पहली बार स्ट्राइकर्स में बीबीएल सीज़न छह से पहले 2017 में शामिल हुए और पहले ही […]