img-fluid

मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा त्याग पत्र

  • February 09, 2025

    इम्फाल: मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Chief Minister N Biren Singh) ने रविवार शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resignation from the post of Chief Minister) दे दिया. इससे पहले आज ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की थी. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है. बीते साल मणिपुर हिंसा को लेकर बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से माफी मांगी थी.

    उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा. अब तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं राज्य के सभी लोगों से माफी मांगता हूं. कई लोगों ने अपनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि साल 2025 में राज्य की स्थिति सामान्य हो जाएगी.


    बता दें कि मणिपुर में हिंसा लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा बना हुआ था. सूबे में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण कई बार हिंसक झड़पें हुई थीं, जिससे सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. मैतेई और कुकी समुदायों के बीच लंबे समय से जमीन, आरक्षण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद चल रहा है.

    इसी बीच एक समुदाय राज्य में सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाता रहा है. राज्य में बीते कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर झड़पें हुई हैं, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं, केंद्र सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है.

    Share:

    महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत

    Sun Feb 9 , 2025
    पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune of Maharashtra) के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक आवासीय इमारत (Residential building) में आग लग गई है। इस आग को जुटाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं। आग तो बुझा दी गई है लेकिन इस आग की वजह से एक महिला की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved