पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune of Maharashtra) के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक आवासीय इमारत (Residential building) में आग लग गई है। इस आग को जुटाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं। आग तो बुझा दी गई है लेकिन इस आग की वजह से एक महिला की मौत हो गई है और एक महिला घायल है, उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
पुणे अग्निशमन विभाग ने इस घटना पर बयान दिया है और कहा है, ‘पुणे के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है। आग बुझा दी गई है। एक घायल का इलाज चल रहा है।’
इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड परिसर स्थित हाइपरसिटी मॉल में जनवरी में अचानक आग लग गई थी। मॉल के दूसरे माले पर स्थित पूमा ब्रांड के आउटलेट में सुबह लगभग 7:50 बजे अचानक आग लग गई थी। गनीमत रही कि यह घटना सुबह के वक्त हुई और मॉल में कोई भी ग्राहक मौजूद नहीं था, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
ठाणे नगर निगम के आपदा विभाग को जैसे ही आग की जानकारी मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचा। इसके अलावा, कासरवडवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने एक पिकअप फायर गाड़ी, फायर ऑफिसर, एक रेस्क्यू गाड़ी और एक हाई राइज गाड़ी भेजी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
हाइपरसिटी मॉल घोड़बंदर रोड का प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन है। आमतौर पर गारमेंट्स और जूते-चप्पल खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। खासकर घोड़बंदर क्षेत्र को एक हाई-प्रोफाइल इलाका माना जाता है, जहां लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी यहां से खरीदते हैं। यदि यह घटना दिन के समय होती और मॉल में ग्राहक होते, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved