• img-fluid

    फूटी कोठी फ्लायओवर के लिए सर्विस रोड पर काटे कई पेड़

  • January 16, 2024

    • फूटी कोठी से चंदन नगर जाने वाले रोड पर पूर्व में भी कई पेड़ों की हो चुकी है कटाई

    इंदौर। फूटी कोठी चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के लिए फिर कल दर्जनों पड़े काटे गए। वहां चंदन नगर की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर कई पेड़ के हिस्से निर्माण कार्य के साथ-साथ बनने वाली लेन में बाधक थे। आईडीए द्वारा फूटी कोठी पर पिछले कई महीनों से फ्लायओवर का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए पूर्व में भी नगर निगम और प्राधिकरण की टीमों ने चिन्हित किए गए आसपास के पेड़ों को बड़ी संख्या में काटा था। कल फ्लायओवर की पहली गर्डर लांच की गई थी और जून तक फ्लायओवर का सारा काम पूरा करने की तैयारी है।


    इसी के चलते आसपास की सारी बाधाएं हटाकर काम तेजी से पूरा किया जा रहा है और कल भी निगम की टीम ने फूटी कोठी से चंदन नगर की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर कई जगह दर्जनों पेड़ काटे। अधिकारियों का कहना है कि वहां चल रहे निर्माण कार्यों के चलते विभिन्न बाधाओं के चलते पेड़ों को काटा गया है। इससे पहले भी करीब 60 से ज्यादा पेड़ वहां काटे जा चुके हैं।

    Share:

    रोड शो के साथ 350 करोड़ के एलिवेटेड ब्रिज का भूमिपूजन भी करेंगे मुख्यमंत्री

    Tue Jan 16 , 2024
    भाजपा बनवा रही है विशेष रथ, एक हजार बसों के जरिए सभी विधायक जुटाएंगे भीड़, 200 से ज्यादा स्वागत मंचों से बरसेंगे फूल, कलेक्टर ने किया रूट का अवलोकन इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कल इंदौर में रोड शो होना है, जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन ने तो शुरू कर ही दी, वहीं भाजपा भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved