img-fluid

इतने घंटे बाद फ्रिज में रखे भोजन को खाने से हो सकती हैं कई प्रकार की बीमारियां

November 14, 2025

नई दिल्ली। फ्रिज (Fridge) में रखे भोजन को लंबे समय बाद खाने से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि फ्रिज (Fridge) में रखे भोजन (Food) को जितना जल्दी हो सके, दोबारा गर्म करके ग्रहण कर लेना चाहिए. जिससे वह हमारी सेहत को नुकसान न पहुंचा सके.

दो दिनों में कर लें दाल का सेवन

अगर खाने में दाल बच गई है और आपने उसे खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज (Fridge) में रखा हुआ है तो उसका सेवन 2 दिन के भीतर कर लें. 2 दिन के बाद फ्रिज में रखी दाल का सेवन करने पर यह पेट में गैस बनाने लगती है.

चावल को भी 2 दिन में खा लें

फ्रिज में पके हुए चावल 2 दिन के भीतर ही खा लेने चाहिए. फ्रिज में रखे चावलों का सेवन करने से पहले उन्हें कुछ देर कमरे के तापमान पर रख लें. उसके बाद चावलों को अच्छी तरह गर्म करने के बाद ही खाएं.

कटे हुए फलों को कैसे रखें?

अकसर लोग फ्रिज (Fridge) के एक ही शेल्फ पर कच्ची सब्जियों के साथ उसी के बराबर में पका हुआ खाना रख देते हैं. ऐसा करने से फ्रिज में बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं और खाना जल्दी खराब हो सकता है. कच्चे और पके हुए भोजन (Food) को अलग शेल्फ में बर्तनों से ढंककर रखें. ऐसा करने से कच्चे खाने का बैक्टीरिया पके खाने को दूषित नहीं कर पाता. बेहतर होगा कि आप पके हुए भोजन को स्टील के टिफिन में बंद करके रखें.


कटे फलों को 4 घंटे में खा लें

सेब को काटने के बाद जल्द से जल्द खाने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा न करने पर उसमें ऑक्सीडाइजेशन होने लगता है और ऊपरी परत काली पड़ने लगती है. हालांकि इसमें कोई खास नुकसान नहीं है. फिर भी सेब को काटने के बाद 4 घंटे के अंदर ही खा लेना बेहतर होता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि किसी भी फल को काटने के 6 से 8 घंटे के बाद कतई नहीं खाना चाहिए.

गेहूं की रोटियां 12 घंटे में खा लें

अगर आप गेहूं की रोटी को फ्रिज (Fridge) में रख रहे हैं तो उसे 12 से 14 घंटे के अंदर जरूर खा लें. ऐसा न करने पर उसकी पौष्टिकता खत्म हो जाती है. साथ ही वह आपके लिए पेट दर्द का कारण भी बन सकती है.  

Share:

  • दूध के साथ इन चीजों गलती से भी न खाएं, सेहत को पड़ेगा भारी

    Fri Nov 14 , 2025
      नई दिल्ली। दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और यह सच भी है। दूध पीने से शरीर को कई पोषक तत्व (Nutrients) मिलते हैं जो शरीर के विकास में बेहद मदद करते हैं। कई लोग दूध (Milk) के साथ कुछ दूसरी चीजों का भी सेवन करते हैं। आज हम आपको अपनी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved