जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है माता जानकी करीला धाम

अशोकनगर। आगामी 22 मार्च रंगपंचमी पर माता जानकी करीला धाम (Mata Janki Karila Dham) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय करीला मेला (karela fair) की सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं। करीला मेला में आने वाले श्रद्धालुओं (pilgrims) को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। करीला धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।



 यह निर्देश कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी ने सोमवार को माता जानकी करीला धाम में करीला मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, वनमण्डलाधिकारी अंकित पांडे, अपर कलेक्टर डॉ अनुज रोहतगी, एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह, एसडीएम राहुल गुप्ता, करीला धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव सहित जिला एवं विकास खंड अधिकारी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर ने कहा कि करीला धाम में लगने वाले वार्षिक मेले की व्यवस्थाएं बेहतर हों, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वहन में कसौटी पर खरा उतरें और बेहतर सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं माता जानकी के दर्शन हेतु आवश्यक सुरक्षा के साथ सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं कराई जाएं। अधिकारी मेला में पूरी ईमानदारी के साथ तीन दिन अपने कर्तव्यों का पालन करें।

 

उन्होंने मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही पानी की शुद्धता की टेस्टिंग कराये जाने तथा पहुंच मार्गों के हैंडपंपों को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सड़कों की मरम्मत, वीआईपी मार्ग पर पुलिया निर्माण, इकोदिया मार्ग पर आवश्यक सुधार कराए जाने के निर्देश दिए गए। आवागमन अवरोध न हो, इस हेतु जेसीबी मशीनों तथा क्रेन की व्यवस्था रखे जाने, पार्किंग व्यवस्था, वॉच टावर, अनाउंसमेंट की व्यवस्था, खोया पाया केंद्र बनाए जाने ,चिकित्सा व्यवस्था , अस्थाई शौचालय की व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए गए।

 

कलेक्टर ने मेला परिसर क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराए जाने तथा जनरेटर की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश एमपीईबी को दिए गए। मेला परिसर में दुकान आवंटन संबंधी निर्देश जनपद पंचायत मुंगावली को दिए गए। दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था तथा विद्युत सुरक्षा के भी निर्देश दिए गए।

 

पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने बताया कि करीला मेला की सुरक्षा हेतु 02 हजार जवानों की तैनाती की जायेगी। साथ ही महिला पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन को सुचारू बनाने के लिए बैरिकेटिग व्यवस्था कराई जायेगी। यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ड्रॉप गेट बनाये जायेगें। कोंचा डेम पर होमगार्ड के गोताखोरों की व्यवस्था कराई जायेगी।

 

उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही सघन चेकिंग कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा छापेमार कार्यवाही कराई जायेगी।

 

करीला धाम परिसर का किया निरीक्षण

कलेक्टर आर.उमामहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित अधिकारियों द्वारा करीला मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में करीला धाम परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भ्रमण कर माता जानकी परिक्रमा मार्ग, दर्शन स्थल, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एजेंसी

 

Share:

Next Post

सामान लेने निकली महिलाओं पर तालिबान ने चलाई गोलियां, एक की मौत

Mon Feb 21 , 2022
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में महिलाओं को घर से बाहर जाकर सामान खरीदने तक की आजादी नहीं मिल पा रही है। तालिबान लड़ाके (Taliban fighters) उन्हें गोलियों की सौगात देकर उनकी जान तक ले रहे हैं। एक बार फिर तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) ने घर से बाहर सामान लेने निकली तीन महिलाओं पर गोलियों की बौछार […]