इंदौर। इंदौर कपल केस (Indore couple case) में 17 दिन बाद सब शीशे की तरह साफ होता दिख रहा है। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की रहस्यमयी मौत के बाद गायब सोनम रघुवंशी (Missing Sonam Raghuvanshi) आज मिल गई। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur of Uttar Pradesh) से गिरफ्तार हुई है। उसकरे साथ 3 और लोग थे जिनमें से 2 की गिरफ्तारी इंदौर से और 1 की गाजीपुर से हुई है। मेघालय के डीजीपी (DGP of Meghalaya) का कहना है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने हमसफर को मरवाने के लिए खुद ही सुपारी दी थी। रोचक बात यह है कि एक दिन पहले ही सोनम की मां अपनी बेटी को खोजने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। अब जब बेटी पकड़ी गई तो मां कह रही है कि हमें दुख है कि राजा चला गया,अब उसके असली कातिल का पता लगाना चाहिए।
मां का पहला बयान सामने आया
सोनम रघुवंशी की मां संगीता रघुवंशी की मां का भी पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि हम शुक्रगुजार हैं कि वह मिल गई है,लेकिन दर्द अभी भी बाकी है। अब हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था। उसके लौटने के बावजूद दुख है। हमने राजा को खो दिया।
सोनम ने भी खूब छकाया
17 दिन पहले यानी 23 मई से मेघालय हनीमून मनाने गए सोनम और राजा रघुवंशी के अचानक लापता हो जाने के बाद से दोनों परिवारों की चिंता थी। कड़ाई से जांच करने पर राजा की लाश मिली थी,लेकिन सोनम अब भी गायब थी। कभी उसे तीन लोगों के साथ देखा गया। कहा गया कि सोनम के साथ वो तीन लोग मेघालय के नहीं बल्कि हिंदी भाषी राज्य के थे। चश्मदीदों ने बताया कि वो राजा की पत्नी से हिंदी में बात कर रहे थे पर समझ कुछ नहीं आया। राजा रघुवंशी के भाई ने तो यहां तक बताया कि सोनम राजा के पास एक मास्क पहने आदमी भी था। अब यह मास्क पहना आदमी क्या इन्हीं तीन लोगों में कोई था या कोई और था? ये बातें पूछताछ में ही पता चलेंगी।
मां ने की थी सीबीआई जांच की मांग
रविवार को बातचीत में अपनी बेटी की करतूत से अनजान सोनम की मां ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मां संगीता ने बातचीत में कहा था कि हम चाहते हैं कि सीबीआई जांच जल्द से जल्द शुरू हो ताकि मेरी बेटी जल्द से जल्द घर आ सके। उन्होंने बेटी को खोजने के लिए सीधे अमित शाह से गुहार लगाई थी। बेटी तो जिंदा मिल गई,लेकिन एक कातिल के रूप में।
सोनम के भाई ने तो सीधे मेघालय सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस सोनम को ऐसे खोज रही है जैसे वह अब इस दुनिया में है ही नहीं। भाई ने कहा कि राज्य सरकार बहुत प्रयास नहीं कर रही है।
अब सोनम उगलेगी राज
इंदौर कपल केस में सोनम की गिरफ्तारी ने अब अलग ही मोड़ ले लिया है। जिसकी खोजबीन में दोनों राज्यों की पुलिस लगी थी,वह किसी तीसरे राज्य यानी यूपी के गाजीपुर में एकर ढाबे में मिली। सकुशल मिली पर साथ में वो तीन लोग भी थे जिसके बारे में मेघालय के लोकल गाइड ने पहले ही शंका जाहिर की थी। उसने बताया था कि 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियाट से मावलखियाट की ओर एक जोड़े और तीन आदमियों को चढ़ते हुए देखा था। उसने बताया कि वे आदमी हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन उसे उनकी बातचीत समझ नहीं आई। मेघालय के इस लोकल गाइड ने एक दिन पहले उस जोड़े को रास्ता दिखाने की पेशकश की थी,लेकिन उन्होंने किसी और को चुना था और पास के एक होमस्टे में रुके थे।
अब अगर इन कड़ियों को जोड़ें तो पाएंगे कि सोनम हो न हो किसी मकसद से पति राजा रघुवंशी को लेकर गई थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में क्या एंगल निकल आता है,इसपर भी सबकी नजर होगी। क्या उसका कोई पहले से अफेयर था या शादी के बाद वह राजा को बिना बताए किसी और के साथ संबंध में थी,यह भी सवाल है। वो तीसरा कौन था जिसे सुपारी देकर सोनम ने अपने पति की हत्या करवाई,यह भी पूछताछ में पता चलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved