टेक्‍नोलॉजी

Micromax ने भारत में पेश किया अपना लो बजट फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ


स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपने लेटेस्‍ट Micromax In 2b स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन मौजूदा Micromax In 1b का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.52 इंच एचडी+ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले से लैस है, जिसमें Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, जिसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि आयतकार आकार के मॉड्यूल में स्थित है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को फोन के दाएं किनारे पर जगह दी गई है। फोन के बैक पर डुअल पैटर्न डिज़ाइन दिया गया है और यह फोन 9mm मोटा है।

Micromax In 2b फोन कीमत व उपलब्‍धता
नया Micromax In 2b फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन की सेल Flipkart और Micromaxinfo.com के माध्यम से शुरू होगी। फोन की पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू की जाएगी।



Micromax In 2b स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) माइक्रोमैक्स इन 2बी एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स, 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलता है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें नाइट मोट, बैकग्राउंड पोट्रेट, ब्लूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले एंड पॉज़ वीडियो शूट और पुच एचडी फ्रंट एंड बैक रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Micromax In 2B में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 160 घंटो तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 20 घंटो तक की वेब ब्राउज़िंग, 15 घंटों तक की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटों तक का टॉकटाइम प्रदान करेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल VoWiFi, डुअल VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया गया है। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर शामिल है।

Share:

Next Post

कर्ज चुकाने के लिए बैंक के मैनेजर ने दूसरे बैंक की ब्रांच को लूटने की कोशिश की, अधिकारी का मर्डर किया

Fri Jul 30 , 2021
पालघर। एक चौंकाने वाली घटना में, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शाखा प्रबंधक (Branch manager) ने कथित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर डकैती (Rob) डालने की असफल कोशिश की और वहां एक उप शाखा प्रमुख की चाकू मारकर हत्या कर दी (Murdered the officer) । इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। घटना […]