देश

चमत्कार! मौत बाद अचानक चलने लगी सांसें, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज । यह किसी चमत्कार से कम नहीं होता जब कोई इंसान मौत (human death) को मात देकर वापस आए जाए तो इसे भगवान का वरदान ही कहा जाता है। जिस किशोर को घर वाले मृत मान चुके थे और उसके अंतिम संस्कार (Funeral) की तैयारियां चल रही थी। । मौत के 19 घंटे बाद उसके शरीर में हरकत होने लगी और वो अचानक जिंदा हो उठा।



बता दें कि उत्‍तरप्रदेश के प्रयागराज में तीन दिन तक चले इलाज के बाद चिकित्सकों ने सोमवार को किशोर को मृत घोषित कर दिया,लेकिन मंगलवार सुबह 10 बजे शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो मौत के 19 घंटे बाद उसके शरीर में हरकत होने लगी। इसके बाद एक निजी अस्पताल में चार घंटे तक चले इलाज के बाद उसकी सांस फिर थम गई। पूरे दिन ये घटनाक्रम जिलेभर में चर्चा का विषय बना रहा।
बताया जा रहा है कि मानधाता के डिहवा गांव के कमलेश मौर्य (17) की तबीयत पखवारेभर से खराब चल रही थी। तीन दिन पहले परिजन उसे प्रयागराज ले गए और एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सक ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। काफी देर बाद अचानक कमलेश के शरीर में कुछ हरकत होने लगी। यह देख परिजन भी हैरानी में पड़ गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर पीएचसी गए। चिकित्सक सुरेश कुमार ने नब्ज टटोलने के बाद उसे किसी ऐसे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी जहां ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके। घबराए परिजन तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां उसे भर्ती कर ऑक्सीजन लगाया गया, हालांकि चार घंटे तक सांस चलने के बाद दोपहर दो बजे उसकी सांस फिर थम गई। जिसके बाद परिजन फिर शव लेकर घर पहुंचे।

Share:

Next Post

Share Market : पहली बार 56 हजार के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली। मंगलवार को उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और सेंसेक्स ने पहली बार 56 हजार के स्तर को छू लिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 233.74 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 56,026.01 के स्तर पर खुला। […]