खेल

Mithali Raj 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं

डेस्क। पिछले दो दशक से भी अधिक समय से भारतीय महिला क्रिकेट की कर्णधार रही मिताली राज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनके नाम पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,001 रन दर्ज हैं और उनका औसत 46.73 है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, क्या शानदार क्रिकेटर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज। इस 38 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज से पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाए हैं।

अपना 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51।00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वनडे में जमाए हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

Share:

Next Post

आज के दिन नियमपूर्वक मां संतोषी का व्रत करना अत्यंत फलदायी, जानें महत्‍व

Fri Mar 12 , 2021
आज का दिन शुक्रवार है और आप तो जानते ही होंगें की आज का दिन माता लक्ष्‍मी को स‍मर्पित है लेकिन आप यह नही जानतें होंगे की शुक्रवार के दिन माता लक्ष्‍मी के साथ माता संतोषी (Mother Santoshi) का व्रत भी रखा जाता है । शुक्रवार के दिन माता संतोंषी (Mother Santoshi) की संपूर्ण विधि […]