img-fluid

रिमझिम बारिश शुरू होते ही हुई बिजली कर्मचारियों की मॉक ड्रिल

June 20, 2025

  • विपरीत मौसम, बत्ती गुल में किरकिरी से बचने का प्रयास
  •  झोन के सभी कर्मचारी एक साथ 30 मिनट में झोन के इस छोर से उस छोर तक पहुंचे

इन्दौर। तेज हवा- आंधी में लगातार बत्ती गुल होने के चलते लोगों को अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। मंत्री से लेकर आला अधिकारियों से भी डांट सुनने को मिली। अब बिजली कंपनी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की तर्ज पर शहर में झोन स्तर पर कर्मचारियों की तत्परता परखने और उनका आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए कल रिमझिम बारिश शुरू होने के साथ ही मॉक ड्रिल भी कराई, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्य किया जा सके।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर इंदौर शहर में बिजली आपूर्ति आपात स्थिति में भी बेहतर रहे, इसके लिए शहर में बिजली सेवा में लगे वाहन बढ़ाए गए हैं, साथ ही अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था भी की गई है। उपभोक्ता सेवा के कार्य कम समय में करने एवं मौसम बिगडऩे पर यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित होती हैं तो तेजी से सुधार कार्य करने के लिए भी योजना अमल में लाई गई हैं।

गुरुवार शाम शहर के पूर्व शहर संभाग के तहत झोनों में आपातकालीन व्यवस्था के लिए कम से कम समय में बिजली कार्मिकों को एकत्रित करने की रिहर्सल की गई। शहर अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार गाठे ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मौसम बिगडऩे पर यदि आपूर्ति प्रभावित होती है तो न्यूनतम अवधि में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सामान्य करना था। मात्र 30 से 40 मिनट में शहर के दूसरे छोर या घर से कर्मचारियों को नियत स्थल पर पहुंचकर बिजली सुधार व्यवस्था के लिए पूरी तरह तैयार रहकर मौके पर प्रस्थान करना था।

Share:

  • इंदौर–छावनी मार्ग पर टकराव की स्थिति... निगम की कार्रवाई के खिलाफ लोगों का हंगामा

    Fri Jun 20 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के छावनी मार्ग (Cantonment Road) पर टीन शेड हटाने पहुंची नगर निगम (Nagar Nigam) की टीम को भारी विरोध (Massive opposition) का सामना करना पड़ा। जैसे ही जेसीबी (JCB) मौके पर पहुंची, प्रभावित लोग मशीन के आगे खड़े हो गए और कार्रवाई रोकने की कोशिश की। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved