विदेश

मॉडर्ना का दावा, हमारी Corona Vaccine बच्चों पर 100% कारगर

वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत इस समय जूझ रहा है,यहां तक कि दूसरी दूसरी लहर से सबसे ज्‍यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो सकता है, हालांकि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर खुशखबरी मिली है और मॉडर्ना (Moderna) ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 12 से 17 साल के उम्र के बच्चों पर प्रभावी है।



मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन के बच्चों पर हुए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी ने गत दिवस बयान जारी कर बताया कि उसकी वैक्सीन बच्चों पर 100% प्रभावी और सुरक्षित पाई गई है। कंपनी का कहना है कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले बच्चों में कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए हैं। नतीजे आने के बाद मॉडर्ना ने कहा कि वह अपनी वैक्सीन को बच्चों के लिए मंजूरी दिलाने के लिए अमेरिका की रेगुलेटर बॉडी FDA के पास जून में अप्लाई करेगी।


अमेरिका में इसी महीने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। अब अगर मॉडर्ना को मंजूरी मिल जाती है तो यह अमेरिका में बच्चों के लिए दूसरी वैक्सीन होगी. बता दें कि शुरू में फाइजर की वैक्सीन को 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर इस्तेमाल के लिए इजाजत दी गई थी।

Share:

Next Post

Navjot Singh Sidhu की बेटी खूबसूरती और बोल्डनेस में दे र‍ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर

Wed May 26 , 2021
नई दिल्‍ली। पूर्व क्रिकेटर, राजनेता और टेलिविजन जगत के चर्चित सेलेब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को कौन नहीं जानता है लेकिन आज हम आपको उनकी बेटी के बारे में बताएंगे. जिनके बारे में आपको शायद ही अंदाजा हो. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की बेटी राबिया सिद्धू (Rabia Sidhu) दिखने में बेहद […]