जीवनशैली

ज्‍यादा हीट से बालों को होता है नुकसान


लड़कियां अपने लुक को चेंज करने के लिए अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। हेयरस्टाइल चेंज करने के लिए लड़कियां अपने बालों में हीट का यूज करती हैं। हीट का यूज करने से बाल सुंदर तो हो जाते है लेकिन इससे बालों को काफी नुकसान होता है।
हीट स्टाइलिंग से बाल डल हो जाते हैं। जिससे बाल टूटने लग जाते हैं। बालों को हीट करते हुए समय टेंपरेचर हाई रखने से बालों से बालों को काफी नुकसान होता है। जिससे आपके बाल जल सकते हैं। चलिए जानते बालों का केयर करने तरीका।
डेंसिटी पर फोकस करें
हीट स्टाइलिंग टूल्स का तापमान बालों के टेक्सचर पर निर्भर करता हैं। अगर आपके बाल घने और मोटे है तो आप ज्यादा हीट का यूज कर सकती हैं। अगर आपके बाल पतले और हल्के है तो आप हल्की हीट का यूज करें, नहीं तो आपके बाल ज्यादा खराब हो जाएंगे। हेयर स्ट्रेटनर का यूज करते समय ज्यादा हीट का यूज नहीं करना चाहिए।
हेयर स्ट्रेटनर
हेयर स्ट्रेटनर का यूज बालों के टेक्सचर को देख करना चाहिए। जिनके बाल नेचुरली स्ट्रेट होता है। अगर आप अपने बालों को स्ट्रेट करती हो तो आप लो सेटिंग पर अपने बालों को प्रेस करें। वहीं अगर आपके बाल कर्ली है तो आपको अपने बाल हाई हीट पर स्ट्रेट करना चाहिए।
सीरम
बालों को हीट करने से पहले सीरम का यूज करने चाहिए। स्ट्रेटनर की हीट से बालों को होने वाले नुकसान सीरम लगा कर कम किया जा सकता है। सीरम लगाने से बाल मुलायम और सॉफ्ट हो जाते हैं।
गीले बालों में ना करें हेयर स्ट्रेट
गीले बालों पर स्ट्रेटनिंग करने से बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं। रुखे और बेजान होने से बालों का झड़ना कम हो जाता है। इसलिए गीले बालों में कभी भी हीट का यूज नहीं करना चाहिए।

Share:

Next Post

सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, शामिल होंगे कांग्रेस नेतृत्व वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्री

Mon Aug 24 , 2020
नई दिल्ली । शीर्ष नेतृत्व के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज (सोमवार को) पूर्वाहन 11 बजे से होगी। बैठक में कांग्रेस नेतृत्व वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। वहीं बैठक में हुई चर्चा और मंथन की जानकारी साझा करने को लेकर बैठक के बाद पत्रकार वार्ता होगी। […]