इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 85 वार्डों में 1500 से अधिक दावेदार चुनाव लडऩे को तैयार

 


– एक वार्ड से औसत 11 से 15 आवेदन शहर कांग्रेस को मिले
– चुनाव लडऩे के लिए महिला नेत्रियां भी पीछे नहीं
– आठ दिनोंं में सर्वे टीम वार्डों में घूमकर जीतने योग्य प्रत्याशी का नाम कमेटी को सौपेंगी
इन्दौर, राजेश मिश्रा। नगर निगम चुनाव (Municipal corporation elections) को लेकर कांग्रेस (congress) में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी (city congress committee) के पास अब तक शहर के 85 वार्डो के लिए 1500 से अधिक दावेदारों के आवेदन आ चुके हैं। यह दावेदार चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्थिति यह है कि एक वार्ड से औसत 11 से 15 दावेदारों ने अपना दावा ठोंका है। इनमें महिला नेत्रियां भी पीछे नहीं हैं और वे भी चुनाव लडऩा चाहती हैं। शहर कांग्रेस कमेटी ने घोषणा की है कि आठ दिनों के अंदर सर्वे टीम वार्डों में घूमकर सर्वे करेगी और जीतने योग्य प्रत्याशी का नाम कमेटी को सौंपेगी। कमेटी बाद में यह नाम प्रत्याशी चयन कमेटी को देगी। उसके बाद वार्ड से प्रत्याशी का नाम पार्षद (councilor) पद के लिए फाइनल किया जाएगा।


प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार आई और 15 महीने में ही राजनीतिक उठापटक से उसका पतन हो गया। बाद में कांग्रेसियों को आशा थी कि 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पार्टी फिर से सरकार बना लेगी, मगर कांग्रेस के लिए चुनाव परिणाम निराशाजनक रहे। इससे कुछ समय कांग्रेसियों का उत्साह ठंडा पड़ा रहा, मगर कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ निगम चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी। मध्यप्रदेश के हर जिले के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं की प्रत्याशी चयन कमेटी भी बना दी। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी ने तो महापौर (mayor) पद के लिए विधायक संजय शुक्ला का नाम तय करते हुए 85 में से 54 वार्डों में कार्यकर्ताओं की बैठकें भी ले लीं। इसके अलावा हर दावेदार अपने स्तर पर वार्डों में कार्यक्रम कर आम जनता के बीच जा रहा है। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की है, मगर कांग्रेस के दावेदारों में चुनाव लडऩे को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शहर के 85 वार्डों में चुनाव लडऩे के लिए अब तक कमेटी के पास 1500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। हर वार्ड में औसत 11 से 15 दावेदार मैदान में हैं और हर दावेदार मजबूती से चुनाव लडऩे की बात कह रहा है। जो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो चुके हैं उन वार्डों में भी कांग्रेस की नेत्रियों ने खुलकर दावेदारी जताई है। महिला वार्डों से भी शहर कांग्रेस कमेटी के पास हर वार्ड से 6 से 10 नाम आए हैं।


मतदाताओं की राय लेंगे
विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस नगर निगम चुनाव में भी सर्वे को प्राथमिकता देने जा रही है। कमेटी ने वार्डों में सर्वे का काम एक निजी एजेंसी को सौंपा है। आगामी आठ दिनों में सर्वे टीम वार्डों में घूमेगी और वार्ड के मतदाताओं से चर्चा करेगी। जो दावेदार जीतने योग्य होगा, उसका नाम सर्वे टीम कमेटी को सौंपेगी। कमेटी बाद में यह सूची प्रत्याशी चयन समिति के समक्ष देगी, जहां से पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का नाम फाइनल होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ भी कह चुके हैं कि प्रत्याशी चयन का काम स्थानीय स्तर पर ही होगा। ज्यादा विवाद होने की स्थिति में प्रत्याशी का नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।


कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है, जो जीतने योग्य प्रत्याशी होगा, उस नाम के लिए किसी तरह का दबाव-प्रभाव काम नहीं आएगा और कमेटी ऐसे प्रत्याशी को घर जाकर टिकट देगी। सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों के चयन को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
विनय बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

Share:

Next Post

चित्रकूट : कांग्रेस नेता ने गोली मारकर की खुदकुशी

Mon Mar 1 , 2021
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में मानवेंद्र यादव नाम के कांग्रेस के एक नेता ने अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। घटना राजापुर थाना क्षेत्र के छीबो गांव की है। बताया जा रहा है कि मानवेंद्र यादव दो दिन पहले अपने गांव आये थे। मगर रविवार की सुबह जब वो घर […]