बड़ी खबर व्‍यापार

अबतक 4.52 करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुआ फाइल, आज डेडलाइन

-आईटी ने कहा, 29 जुलाई को 43 लाख से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया

नई दिल्ली। आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल (Income Tax Return (ITR) File) करने का अंतिम दिन आज है, 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से अधिक करदाताओं (Over 4.52 crore taxpayers) ने आईटीआर दाखिल किया है। हालांकि, सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पिछले दो वर्ष की तरह इस बार रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ने वाली है। इस बीच आयकर विभाग करदाताओं से ट्वीट कर तय समय-सीमा तक रिटर्न दाखिल करने की अपील करदाताओं से लगातार कर रहा है।


आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आकलन वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 4.52 करोड़ से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हुए हैं। आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हुए हैं। इसमें सिर्फ 29 जुलाई को 43 लाख से ज्यादा करदाताओं ने अपना रिटर्न फाइल किया। विभाग के मुताबिक 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की अंतिम समय-सीमा है, जिन्होंने अभी तक अपना रिटर्न नहीं फाइल किया है, वे जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें।

विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि यदि आपने अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं किया है, तो http://incometax.gov.in पर जाकर अंतिम तारीख का इंतजार किए बगैर अपना रिटर्न दाखिल करें। विभाग के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में विस्तारित तारीख 31 दिसंबर, 2021 तक कुल 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। गौरतलब है कि आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 उन व्यक्तिगत करदाताओं के लिए है, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है। अगर तय समय-सीमा तक आप आईटीआर फाइल नहीं करते हैं तो आपको विलंब शुल्क के साथ-साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लगातार चौथे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 1.15 अरब डॉलर की रही गिरावट

Sun Jul 31 , 2022
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका देने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 1.152 अरब डॉलर घटकर ($ 1.152 billion down) 571.56 अरब डॉलर ($ 571.56 billion) रह […]