बड़ी खबर

भारत में एक सप्‍ताह दो दिन में कोरोना के एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच, रिकार्ड

नयी दिल्ली । देश में कोरोना नमूनों की जांच में तेजी लाये जाने से पिछले एक सप्‍ताह दो दिन यानी कि नौ दिन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक परीक्षण किए गए हैं, जिसके बाद अब तक कुल जांच का आंकड़ा सात करोड़ को पार कर गया है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 25 सितंबर को कोरोना वायरस के 13 लाख 41 हजार 535 नमूनों की जांच की गई और कुल आंकड़ा सात करोड़ 02 लाख 69 हजार 975 पर पहुंच गया।

बतादें कि कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर प्रसार की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितंबर को एक दिन में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। छह अप्रैल तक कुल जांच की संख्या मात्र दस हजार थी।

इसके बाद वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही नमूनों की जांच में भी तेजी आई। सात जुलाई को नमूनों की जांच संख्या एक करोड़ को छू गई और इसके बाद तेजी से बढ़ती गई और 17 सितंबर को छह करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया और अब नौ दिन में ही एक करोड़ से अधिक जांच से यह सात करोड़ से ऊपर पहुंच गया।

Share:

Next Post

मैक्सिको में नाले की सफाई में निकला आठ फिट का विशालकाय चूहा

Sat Sep 26 , 2020
मैक्सिको। मैक्सिको में ड्रेनेज सिस्टम की सफाई करते वक्त विशालकाय चूहा नजर आने से हडकंप मच गया। दरअसल कर्मचारियों को शहर में गंदे नाले से कचरे को हटाने के काम पर लगाया गया था। उसी वक्त कर्मचारी गटर में फंसे आठ फीट लंबे विशालकाय चूहे को देखकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो […]