आचंलिक जिले की खबरें बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Morena: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

भोपाल/मुरैना। मुरैना जिले (Morena District) के अम्बाह नगर (Ambah Nagar) में मंगलवार दोपहर तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत (Three people died due to lightning) हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

अम्बाह थाना पुलिस के मुताबिक, नगर के एमएलडी कालोनी निवासी 60 वर्षीय रामवीर सिंह तोमर पोरसा रोड़ पर पत्थर की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली उनकी पत्थर की दुकान पर गिरी। इस दौरान दुकान में बारिश से बचने के लिए टैक्सी चलाने वाला युवक लोकेंद्र तोमर (25) निवासी गोले की गढ़ी तथा पत्थरों को ढोने वाले ट्रैक्टर का चालक धर्मवीर प्रजापति (20) निवासी पूठ गांव मौजूद थे। आकाशीय बिजली गिरने से दुकान संचालक रामवीर के साथ लोकेन्द्र तोमर और धर्मवीर प्रजापति की भी मौत हो गई।


बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तीनों को उठाकर अम्बाह के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तुरंत ही एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी अशोक सिंह जादौन और टीआई रवीन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। वहीं, एसडीएम समाधिया ने मृतकों के परिजनों को नियमानुसार हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की असमय मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजन को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुरैना जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को दिवंगत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मृतकों के परिजन को आरबीसी 6-4 के अंतर्गत पृथक राहत राशि प्रदान की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: केन्द्रीय मंत्री मुरुगन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Wed Sep 22 , 2021
भोपाल। केन्द्रीय सूचना प्रसारण, मत्सय पालन, पशुपालन तथा डेयरी राज्यमंत्री एल. मुरुगन (Minister of State L. murugan) ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त सीट […]