विदेश

मॉस्कोः बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चों समेत छह की मौत

मॉस्को। (Moscow)। रूस (Russia) के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने मंगलवार देर रात बताया कि मॉस्को (Moscow) में एक बहुमंजिला इमारत में आग (fire in a multi-storey building) लगने से दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत (Six people, including two children, died) हो गई है। मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Telegram messaging platform) पर कहा कि आग की घटना से नौ लोग घायल हुए हैं और करीब 200 लोगों को इमारत से निकाला गया है। इस इमारत में एक होटल भी है।

 

रूस की जांच समिति ने टेलीग्राम पर कहा कि आधी रात से ठीक पहले आग बुझा दी गई और हर कमरे का निरीक्षण किया गया। आगे बताया कि उन्होंने इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया है।


रूसी एजेंसियों ने बताया कि मॉस्को के तगांस्की जिले में 41 साल पुरानी इमारत के निचले फ्लोर पर एमकेएम होटल के साथ-साथ ऊपरी फ्लोर पर अपार्टमेंट भी है। रूस की तास (TASS) एजेंसी ने एक आपातकालीन सेवा अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि आगजनी के प्रारंभिक कारणों का पता नहीं चला है।

Share:

Next Post

Election 2024: सर्वे से बढ़ा कांग्रेस का मनोबल, छह महीने में UPA को 50 सीटों का बंपर जम्प

Wed Feb 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) तीसरी बार सरकार बनाने की रणनीति बना रही है तो 2014 से केंद्र की सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस केंद्र में वापसी के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. राहुल […]