बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी एक से 12वीं तक की कक्षाएं

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोविड से जुड़े समस्त प्रतिबंध हटाने (Removal of all restrictions related to Covid) के बाद अब सभी विद्यालयों की पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं शत-प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जाएगी। यह जानकारी प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी।


उन्होंने सोमवार देर शाम जारी अपने बयान में कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 में आई कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास कक्षा पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जाएंगे। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय और छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने बताया कि स्कूलों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल माध्यम से पढाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। दूरदर्शन और व्हाट्सअप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। सभी विद्यालयों और छात्रावासों के शिक्षकों एवं स्टॉफ का अनिवार्यतः वैक्सीन के दोनों डोज़ टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः जनजातीय गौरव दिवस आयोजन जनजातियों की जिंदगी बदलने का अभियानः शिवराज

Tue Nov 23 , 2021
– मुख्यमंत्री ने 600 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि-पूजन, की अनेक घोषणाएं भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाने तथा एक सप्ताह तक जनजातीय […]