img-fluid

MP: विधानसभा में ‘सांप’ लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक? BJP ने कह डाली ये बड़ी बात

  • March 11, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा (Assembly) में कांग्रेस (Congress) के विधायकों (MLA) ने विरोध करने का एक अलग तरीका निकाला. वो इस बार विधायक के रूप में नहीं बल्कि सपेरों की तरह हाथों (Hands) में सांप (Snake) लिए हुए दिखाई दिए. विधायकों ने टोकरी में सांप लेकर रखा था. टोकरी में एक पट्टी में लिखा था कि ये भाजपा सरकार (BJP Goverment) का सांप है.

    उन्होंने युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर युवाओं को डसने का आरोप लगाया. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार सांप है जो युवाओं के भविष्य को डस रही है. जब कांग्रेस विधायकों ने सांप का पिटारा विधानसभा में लेकर गए तो भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में बहुत सारे आस्तीन के सांप हैं. कांग्रेस के नेता एक दूसरे को डस रहे हैं. जीतू पटवारी उमंग सिंगार को डस रहे हैं उमंग सिंगार दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं दिग्विजय सिंह किसी और को डस रहे हैं.


    कांग्रेस के नेताओं की मांग है कि बेरोजगार युवाओं को राज्य में नौकरियां दी जाएं. कांग्रेस के नेता ऐसे पोस्टर लेकर खड़े थे, जिसमें लिखा था कि राज्यपाल के अभिभाषण में युवा ठगा गया.

    बेरोजगार युवा नौकरी का इंतजार कर रहा है. कांग्रेस के भाजपा सरकार से मांग की है कि या तो रोजगार दो या फि अपने पद से इस्तीफा दो. एक कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी किसानों ओर महिलाओं को भिखारी मानती है और ये लोग कहते हैं कि ऐसे लोग हमारे यहां खड़े रहते हैं. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि क्या जब ये वोट मांगने जाते हैं तब इन्हें महिलाएं और किसान भिखारी नहीं लगते हैं?

    Share:

    प्रेम, विश्वास और तक़दीर की अनोखी कहानी– सन नियो लेकर आ रहा है ‘रिश्तों से बंधी गौरी’

    Tue Mar 11 , 2025
    भारत, कहते हैं कि नक्षत्र केवल आकाश में टिमटिमाते सितारे नहीं, बल्कि हमारी तक़दीर की लकीरें भी होते हैं। कुछ ऐसे ही भाग्य का खेल लेकर आ रहा है सन नियो का नया शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’, जिसमें पुष्य नक्षत्र में जन्मी गौरी को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त है। महेश्वर का बुंदेला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved