• img-fluid

    MP: शिवलिंग के पास खून से लथपथ मिली CA की तैयारी कर रहे छात्र की लाश

  • October 03, 2022

    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) के एक शिवमंदिर में सोमवार को सीए की तैयारी कर रहे एक छात्र की अज्ञात आरोपी (Unknown accused) ने बेरहमी से हत्या कर दी। लाश को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैसे ही छात्र भगवान के आगे सिर झुका रहा होगा किसी ने पीछे से काफी तेजी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मंदिर में शिवलिंग (Shivling) के पास युवक की लाश खून से सनी मिली, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिंक साइंस एक्सपर्ट (forensic science expert) की टीम भी मामले की जांच कर रही है।

    घटना गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के ठीक सामने शिव मंदिर की है। मृतक इसी क्षेत्र का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार शहर के गोल पहाड़िया तिघरा रोड निवासी रिंकू उर्फ अमर रजक (26) पुत्र रामबाबू रजक CA (चार्टट अकाउंटेंट) की तैयारी कर रहा था। वह सोमवार सुबह 6:30 बजे घर के पास ही पुराने शिव मंदिर में पूजा करने के गया था। इसी मंदिर में उसकी लाश खून से सनी मिली। मंदिर सुनसान इलाके में होने के चलते काफी देर तक शव वहीं, पड़ा रहा, जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी दी।


    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार में दो भाई हैं। छात्र, बड़ा भाई अमित रजक और मां के साथ रहता था। पिता रामबाबू रजक का निधन पहले ही हो चुका है। पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के लिए CCTV कैमरे खंगाल रही है। मृतक के परिजनों ने किसी से भी अनबन की बात से मना किया है, न ही किसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस छात्र के लेनदेन या अफेयर के एंगल से भी जांच कर रही है। उसके मोबाइल की डिटेल भी निकलवाई जा रही हैं।

    Share:

    इंदौर के होलकर स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा टी-20 सीरीज का आखिरी मैच

    Mon Oct 3 , 2022
    इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium in Indore) में खेला जाएगा। इस टी-20 मैच के लिए इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों (cricket lovers) में जबरदस्त उत्साह है। दोनो टीमें सोमवार शाम को इंदौर पहुंच जाएंगी। 4 अक्टूबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved